comscore

Virat-Rohit के Gautam Gambhir के साथ Bond का सच आया सामने

By Anjali Maikhuri

Published on:

Gambhir Kohli Rohit controversy

Gambhir Kohli Rohit controversy: भारतीय क्रिकेट टीम में जब से Gautam Gambhir ने Head Coach की जिम्मेदारी संभाली है, तब से कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। खासकर यह चर्चा तेज है कि गंभीर और टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच पहले जैसी बातचीत नहीं है। कुछ लोगों का मानना है कि Gautam Gambhir का तालमेल कोहली और रोहित के साथ उतना अच्छा नहीं है, जितना पहले के कोचों जैसे रवि शास्त्री या राहुल द्रविड़ के साथ था।

Gambhir Kohli Rohit controversy: गौतम गंभीर और रोहित-कोहली के रिश्तों पर उठते सवाल

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

यह भी कहा जा रहा है कि Gautam Gambhir और इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के बीच बातचीत बहुत कम होती है। लेकिन इन बातों पर अब टीम मैनेजमेंट की तरफ से साफ जवाब आया है। भारत के बल्लेबाजी कोच Sitanshu Kotak ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया है। उनका कहना है कि रोहित, कोहली और गंभीर के बीच नियमित बातचीत होती है और वे टीम की योजनाओं पर खुलकर चर्चा करते हैं।

Virat Kohli
Virat Kohli

Sitanshu Kotak ने बताया कि जब भी वनडे क्रिकेट या आने वाले दौरों की बात होती है, तो रोहित और कोहली गंभीर के साथ बैठकर अपनी राय रखते हैं। वे अपने अनुभव शेयर करते हैं और टीम के लिए क्या बेहतर है, इस पर चर्चा करते हैं। कोटक ने यह भी कहा कि उन्होंने खुद कई बार इन तीनों को आपस में बात करते देखा है।

Gambhir Kohli Rohit controversy : 2027 वर्ल्ड कप और सीनियर खिलाड़ियों की तैयारी

Gambhir Kohli Rohit controversy
Gambhir Kohli Rohit controversy

जब भी 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को लेकर सवाल पूछा जाता है, तो गौतम गंभीर कोई साफ जवाब नहीं देते। उनका मानना है कि अभी उस टूर्नामेंट में काफी समय है और फिलहाल मौजूदा सीरीज और मैचों पर ध्यान देना जरूरी है। इस वजह से कुछ लोगों को लगता है कि शायद रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर स्थिति साफ नहीं है।

लेकिन हाल के महीनों में दोनों खिलाड़ियों ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी फॉर्म इतनी जबरदस्त रही है कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट उन्हें नजरअंदाज करने के बारे में सोच भी नहीं सकते। वनडे क्रिकेट में दोनों अब भी भारत की सबसे बड़ी ताकत बने हुए हैं।

अपने वनडे करियर को आगे बढ़ाने के लिए रोहित और कोहली ने काफी मेहनत की है। रोहित शर्मा ने फिटनेस पर खास ध्यान दिया है और कहा जा रहा है कि उन्होंने 10 किलो से ज्यादा वजन कम किया है। वहीं विराट कोहली ने न्यूजीलैंड सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी खेली, ताकि मैच प्रैक्टिस बनी रहे।

सितांशु कोटक के मुताबिक, ये दोनों खिलाड़ी खुद अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। उन्हें कोई यह बताने की जरूरत नहीं पड़ती कि कैसे फिट रहना है या कैसे तैयारी करनी है। उनके पास इतना अनुभव है कि वे खुद की जरूरतों को समझते हैं और उसी हिसाब से काम करते हैं।

कोटक ने यह भी कहा कि रोहित और कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी न सिर्फ खुद के लिए, बल्कि टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए भी काफी मददगार हैं। वे अपने आइडिया शेयर करते हैं और युवा खिलाड़ियों को सीखने का मौका देते हैं। कुल मिलाकर, टीम के अंदर माहौल अच्छा है और बाहर की अफवाहों का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।

Also Read:  Rohit का घर अब बनेगा Virat का मैदान, Chinnaswamy Stadium में नहीं होगा कोई Match