IPL से DPL तक Digvesh Rathi की विवादों से घिरी गेंदबाज़ी और Ankit Kumar की सधी हुई प्रतिक्रिया

By Juhi Singh

Published on:

2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिन गेंदबाज़ दिग्वेश राठी ने अपने प्रदर्शन से ध्यान खींचा। उन्होंने कुछ मुकाबलों में किफायती गेंदबाज़ी भी की और विकेट भी झटके, लेकिन उनकी चर्चा उनके खेल से ज़्यादा उनके “नोटबुक सेलिब्रेशन” की वजह से हुई। इसी सेलिब्रेशन स्टाइल को लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा और BCCI ने उन पर जुर्माना भी लगाया। IPL के बाद राठी दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की ओर से खेलते नज़र आए। लेकिन यहां भी मैदान के बाहर की हरकतों ने उन्हें एक बार फिर मुश्किल में डाल दिया।

DPL 2025 के सातवें मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और वेस्ट दिल्ली लायंस आमने-सामने थे। वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए ओपनिंग करने उतरे अंकित कुमार, जो घरेलू सर्किट में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। मैच के दौरान 5वें ओवर में दिग्वेश राठी और अंकित कुमार के बीच तेज बहस हो गई। हुआ यूं कि राठी ने अंकित की ट्रिगर मोवेमेंट देखकर अपनी गेंदबाज़ी की लय अचानक बदल दी। ये वही तकनीक है जिसका इस्तेमाल उन्होंने IPL में भी किया था ताकि बैटर की मानसिकता भांपी जा सके। जैसे ही वो राउंड द विकेट गेंदबाज़ी करने के लिए आए, अंकित पीछे हट गए। इससे दोनों खिलाड़ियों में बहस हो गई, जिसे अंपायरों ने शांत किया।

12वें ओवर में कप्तान आयुष बडोनी ने फिर से गेंद राठी को थमाई। इस बार अंकित पूरी तैयारी के साथ लौटे, और उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर राठी को करारा जवाब दे दिया। दिग्वेश राठी इस मैच में बिल्कुल भी प्रभावशाली नहीं दिखे। उन्होंने अपने 3 ओवरों में 33 रन खर्च किए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। अंकित कुमार की बल्लेबाज़ी इस मुकाबले की सबसे बड़ी खासियत रही। उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 96 रन ठोक दिए। वो सिर्फ 4 रन से शतक से चूक गए, लेकिन तब तक उन्होंने मैच पूरी तरह लायंस के पक्ष में कर दिया था। वो 16वें ओवर में सुमित कुमार बेनीवाल की गेंद पर आउट हुए, लेकिन तब तक लायंस की जीत तय हो चुकी थी। अंकित के अलावा क्रिस यादव ने भी 42 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान नीतीश राणा ने अंत में सिर्फ 5 गेंदों पर 16 रन ठोककर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। टीम ने लक्ष्य 26 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।