चोटिल खिलाड़ी से चैंपियन कप्तान तक: विराट ने पाटीदार को दिया अपना बैट, बोली दिल छू लेने वाली बात

RCB की ऐतिहासिक जीत पर विराट का दिल छूने वाला अंदाज़
विराट कोहली, रजत पाटीदार आईपीएल ट्रॉफी के साथ
विराट कोहली, रजत पाटीदार आईपीएल ट्रॉफी के साथImage Source: Social Media
Published on
Summary

विराट कोहली ने RCB की पहली IPL जीत के बाद कप्तान राजत पाटीदार को अपना बैट भेंट किया। पाटीदार, जो पहले चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में आए थे, अब चैंपियन कप्तान बन गए हैं। विराट ने ड्रेसिंग रूम में टीम के प्रदर्शन की तारीफ की और मयंक अग्रवाल को भी सराहा। इस जीत का जश्न बेंगलुरु में मनाया जाएगा।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का गोल्डन फॉर्म अभी भी जारी है। पहले T20 वर्ल्ड कप 2024, फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और अब आखिरकार वो ट्रॉफी जो सालों से उनके हाथ से फिसल रही थी – IPL! 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार IPL जीत लिया। इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जश्न का नज़ारा देखने लायक था।

मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली, अपने खास दोस्त AB डिविलियर्स के साथ ड्रेसिंग रूम पहुंचे। वहां पहुंचते ही कोहली ने RCB के कप्तान राजत पाटीदार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “Heartbreak corner… no more. From injury replacement to IPL-winning captain. Bloody Hell!” RCB ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है।

इसके बाद विराट ने अपने बैग से अपना बैट निकाला और पाटीदार को तोहफे में दे दिया। ये पल बेहद खास था। पाटीदार ने वो बैट लिया, उसे चूमा और शुक्रिया अदा किया। पाटीदार IPL 2022 में एक चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में आए थे, लेकिन इस बार कप्तानी करते हुए टीम को चैंपियन बना दिया।

विराट कोहली, रजत पाटीदार आईपीएल ट्रॉफी के साथ
18 साल की मेहनत रंग लाई – RCB ने जीता अपना पहला IPL खिताब, PBKS को 6 रन से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीताImage Source: Social Media

विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में अपने साथी खिलाड़ियों की भी तारीफ की, खासकर मयंक अग्रवाल की, जो नीलामी में नहीं बिके थे लेकिन चोटिल पड्डीकल की जगह टीम में शामिल हुए और बढ़िया प्रदर्शन किया। मयंक ने भी विराट को “सच्चा बेंगलुरु बॉय” कहकर सम्मान दिया।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पाटीदार ने कहा, “ये ट्रॉफी मेरे लिए बहुत खास है, लेकिन विराट कोहली इसके असली हकदार हैं। उन्होंने सालों तक इस टीम के लिए सब कुछ दिया है। ये जीत फैंस के लिए है, जो इतने सालों से हमारे साथ हैं। विराट को लीड करना मेरे लिए एक बहुत बड़ा मौका और सीख थी।”

अब RCB की टीम बेंगलुरु लौटेगी, जहां जीत का जश्न पूरे शहर के साथ मनाया जाएगा। विराट ने कहा कि असली खुशी तो तब महसूस होगी जब पूरे शहर के साथ ये पल सेलिब्रेट करेंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com