भारत के बाहर के खिलाड़ी... Gavaskar के तीखे Comment पर आया पूर्व Cricketer का जवाब

Sunil Gavaskar ने विदेशी खिलाड़ियों को सुनाई खरी-खोटी
Sunil Gavaskar
Sunil GavaskarImage Source: Social media
Published on

पिछले कुछ सालों में सुनील गावस्कर सिर्फ एक पूर्व क्रिकेटर नहीं बल्कि एक मजबूत आवाज़ बनकर उभरे हैं, जो भारतीय क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं। लेकिन इस बार वह नाराज़ दिखे, क्योंकि कुछ विदेशी खिलाड़ी भारतीय टीम के चयन पर अपनी राय दे रहे थे। गावस्कर को यह बात ठीक नहीं लगी कि भारत के बाहर के खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के मामलों में दखल दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी बातें कहकर लोकप्रियता बटोर रहे हैं।

उनकी नाराज़गी का कारण था एशिया कप के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह न मिलना, जिस पर कुछ विदेशी क्रिकेटरों ने बीसीसीआई की आलोचना की थी।

Brad Haddin ने गावस्कर की तीखी टिप्पणी के बाद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने भी जवाब दिया। उन्होंने अपने यूट्यूब शो पर कहा, “अच्छा है कि गावस्कर हमारी बात सुन रहे हैं। हम अब दुनियाभर में जा रहे हैं।”

हैडिन ने कहा कि वह सिर्फ राय दे रहे हैं, जो उनके काम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद अय्यर के साथ आईपीएल में काम किया है, और वह हैरान थे कि अय्यर को टीम में नहीं चुना गया। उन्होंने अय्यर की लीडरशिप और दबाव में खेलने की तारीफ की और कहा कि भले ही बाकी खिलाड़ी भी अच्छे हैं, लेकिन अय्यर का बाहर रहना उन्हें अजीब लगा।

Bradd Haddin
Bradd Haddin Image Soure: Social Media

भारतीय टीम का चयन सिर्फ भारत का मामला है - Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर ने अपने कॉलम में साफ शब्दों में लिखा कि विदेशी खिलाड़ी, जिनका भारतीय क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें टीम चयन जैसे मामलों में बोलने से बचना चाहिए। उन्होंने लिखा, “चाहे वो कितने भी बड़े खिलाड़ी क्यों न रहे हों और चाहे उन्होंने भारत में कई बार खेला हो, भारतीय टीम का चयन पूरी तरह भारत का ही मामला है।”

गावस्कर का मानना है कि विदेशी खिलाड़ियों की टिप्पणियां बिना ज़रूरत की बहस को हवा देती हैं और इससे स्थिति और खराब हो सकती है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com