Hardik Pandya को Vice Captaincy से हटाने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर

Hardik Pandya को क्यों हटाया ?
Hardik Pandya
Hardik Pandya Image Source: Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट टीम में हाल ही में जो बदलाव हुए हैं, उन्होंने क्रिकेट के गलियारों में काफी चर्चा पैदा कर दी है। BCCI ने एशिया कप 2025 के लिए टी20 टीम का एलान करते हुए हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी से हटा दिया है और उनकी जगह युवा खिलाड़ी शुबमन गिल को उपकप्तान बना दिया है। इस फैसले से कई लोग हैरान हैं, जिनमें भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल भी शामिल हैं।

मदन लाल ने इस फैसले पर सवाल उठाया कि आखिर हार्दिक को क्यों हटाया गया, जबकि वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उपकप्तान थे। उन्होंने कहा कि शुबमन गिल अच्छा खेल रहा है, इस वजह से उसे उपकप्तान बनाना समझ में आता है, लेकिन हार्दिक को क्यों हटाया गया, इसकी कोई वजह समझ नहीं आई।

उन्होंने कहा, “(On Gill) I agree with them. I am with the selectors… Kya Kaaran hai usko hataya gaya hai (I don't know why Hardik Pandya has been removed). But Gill is a good choice as he is performing well. In the coming time, it is possible that Gill will play in all three formats,”

गिल का प्रदर्शन हाल के समय में काफी अच्छा रहा है और वो तीनों फॉर्मेट में खेलने की क्षमता रखते हैं। यही वजह हो सकती है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। हालांकि, मदन लाल को एक और बात खटक रही है, वो ये कि यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया।

उन्होंने कहा, “Sometimes you feel surprised that a player like Yashasvi Jaiswal is not in the team. Jaiswal, anyway, plays attacking cricket. He even plays brilliantly in Test matches. I don't know, they've given him rest or they are looking at something, and like that,”

मदन लाल का मानना है कि जयसवाल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और टेस्ट मैचों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना वाकई में चौंकाने वाला है। हो सकता है चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम दिया हो या फिर किसी और प्लान के तहत ऐसा किया गया हो।

दूसरी तरफ, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शुबमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने का समर्थन किया है। उनका मानना है कि गिल का टीम में लौटना अच्छा फैसला है लेकिन इससे संजू सैमसन के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संजू पहले से ही अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अब जब गिल को उपकप्तानी मिली है तो वो सारे मैच खेलेंगे। ऐसे में सैमसन का प्लेइंग इलेवन में आना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "I think Sanju Samson's place in the XI is tough. Like they said, when the team reaches the UAE, they will see how the teams and players are performing. In that way, the XI will be made. If Sanju Samson cannot come in the top 4, which I believe at the moment. There will be Gill and Abhishek Sharma to open. Tilak Varma will play at number three; his record is brilliant for India. And Suryakumar Yadav will come in at number four."

यानि अगर सैमसन टॉप 4 में फिट नहीं बैठते, तो उनके खेलने की संभावना कम हो जाती है। टीम में पहले से ही ओपनिंग के लिए गिल और अभिषेक शर्मा मौजूद हैं, फिर तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर और सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

इस पूरी स्थिति से साफ है कि भारतीय टीम के अंदर बहुत बदलाव चल रहे हैं। गिल का टीम में आना और उपकप्तान बनना इस बात का इशारा है कि भविष्य में उन्हें कप्तानी की भी जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं हार्दिक को बाहर करने का कारण अभी तक साफ नहीं है। यशस्वी जयसवाल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी का बाहर रहना भी कई लोगों को समझ नहीं आ रहा।

टीम सेलेक्शन को लेकर हमेशा से बहस होती रही है, लेकिन इस बार जो बदलाव हुए हैं, उन्होंने और भी ज्यादा चर्चाओं को जन्म दिया है। सभी को अब यह देखना होगा कि एशिया कप में ये नए फैसले टीम के लिए कितने फायदेमंद साबित होते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com