
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना अब एक बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रैना को अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स की जांच के सिलसिले में समन भेजा है और बुधवार, 13 अगस्त को उन्हें दिल्ली कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED रैना से बेटिंग एप 1xBet मामले में बयान दर्ज करेगी। इससे पहले, मुंबई स्थित ED की जांच टीम ने ‘परीमैच’ नामक सट्टेबाजी एप के पीछे के रैकेट का खुलासा करने के लिए मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत में कुल 15 जगहों पर छापेमारी की थी। यह जांच साल 2024 में मुंबई साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले के आधार पर शुरू हुई थी।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सुरेश रैना पर सट्टेबाजी एप्स को प्रमोट करने का आरोप है। पिछले साल दिसंबर में 1xBet ने रैना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। उस समय कंपनी ने कहा था कि रैना के साथ यह साझेदारी खेल प्रेमियों को जिम्मेदारी के साथ बेटिंग करने के लिए प्रेरित करेगी। हालांकि, केंद्र सरकार ने इन एप्स को बैन कर दिया था, लेकिन इन प्लेटफॉर्म्स ने अलग-अलग नामों से अपनी गतिविधियां जारी रखीं। सेलेब्रिटी प्रमोशन के चलते इनका प्रचार तेजी से हुआ और लोकप्रियता भी बढ़ी। इसी मामले में सुरेश रैना का नाम सामने आया।
जांच में पता चला है कि इन प्लेटफॉर्म्स ने लगभग 2000 करोड़ रुपये की कमाई की है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह राशि क्रिप्टो वॉलेट्स और तमिलनाडु के एक इलाके में एटीएम के माध्यम से छोटी-छोटी रकम के रूप में निकाली गई थी। इसी सिलसिले में हाल ही में खबर आई थी कि ED ने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों सुरेश रैना, हरभजन सिंह और युवराज सिंह को नोटिस भेजने का फैसला किया था। बताया गया है कि ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अलग-अलग बेटिंग एप्स का प्रमोशन करते हुए नजर आते रहे हैं।