भारत ए के लिए इन दोनों युवा Cricketers ने 277 रन जोड़े पहले विकेट के लिए

By Desk Team

Published on:

भारत ए के युवा ओपनर Cricketers पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक बनाया है।

साउथ अफ्रीका ए और भारत ए के बीच में यह अनाधिकारिक टेस्ट मैच बैंगलोर में खेला जा रहा है। यह मैच 4 दिवसीय है जिसमें साउथ अफ्रीका ए की टीम ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए हैं।

 Cricketer पृथ्वी शॉ ने भारत ए के लिए बनाए 136 रन

भारत ए की तरफ से Cricketer पृथ्वी शॉ ने इस मैच में 191 गेंदों पर 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से 136 रन बनार नाबाद हैं तो वहीं मयंक ने 159 गेंदों पर 21 चौके और 1 छक्का लगाकर दूसरे छोटर पर डटे हुए हैं। भारत ए ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट गंवाए 277 रन बना दिए हैं।

वेस्टइंडीज ए के खिलाफ भी रहा था Cricketer पृथ्वी शॉ का शानदार प्रदर्शन

इस तरह से भारत ए ने 31 रन की बढ़त हासिल कर ली है। अंडर-19 विश्व विजेता टीम के कप्तान रह चुके Cricketer पृथ्वी शॉ बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। पृथ्वी शॉ ने इससे पहले वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अनाधिकारिक चार दिवसीय मैच में भी यह सैकड़ा लगाया था।

फर्स्ट क्लास में Cricketer पृथ्वी शॉ ने बनाए हैं 1,262 रन

Cricketer पृथ्वी शॉ की बात करें तो इस मैच से पहले वह 12 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 57.36 के औसत से कुल 1,262 रन बनाए हैं। इस दौरान पृथ्वी का बेस्ट स्कोर 188 रन रहा है।

आईपीएल 11 में रहा है Cricketer पृथ्वी शॉ का सराहनीय प्रदर्शन

 Cricketer पृथ्वी ने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में पृथ्वी शॉ दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेले थे और उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा था।

Exit mobile version