धोनी के लिए लोगों ने ट्वीट के द्धारा जाहिर की अपनी नफरत,फिर भी शांत रहे पूर्व कप्तान

By Desk Team

Published on:

जैसा कि आप सब बहुत अच्छे से जानते ही है जहां भारत के लोग इतना क्रिकेट के दीवाने है वहीं थोड़ी अन-बन तो रिश्ते में आ ही जाती है । और अपनी तरफ से कुछ भी किसी को लेकर अपना गुस्सा निकालने के लिए राय बना ही लेते हैं । चाहे वह चीज ठीक हो या गलत लेकिन हम अपनी एक अलग राय तो बना लेते है। जो हम किसी के उपर थोपने को हमेशा तैयार रहते हैं।

पूर्व कप्तान एम.एस.धोनी ने अपने अतीत के बोल्ड विकल्पों के लिए अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ लंबे से धोनी को दोषी भी ठहराया गया जब और यह भी कहा गया कि धोनी ने गंभीर को टीम में लेने से इंकार कर दिया। लेकिन लोगों को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि धोनी ने अपने विकल्पो को पीछ रखते हुए भारतीय टीम के लिए हमेशा से ही अपना विशेष योगदान दिया है।

धोनी ने हमेशा से ही भारतीय टीम की उम्मीदों से ज्यादा ही किया है । धोनी हमेशा ही एक अच्छे कप्तान रहें हैं। यह कभी नहीं भूला जा सकता है।

धोनी मैदान में भी बहुत शांत व्यवहार में रहते हैं उनके लिए कोई भी ऐसी वैसी बात भी बोली जाए वह तब भी नॉर्मल ही रहते हैं कल धोनी 36 साल के हो गए हैं और एक शख्त ने उनके लिए केवल सिर्फ अपनी नफरत ही जाहिर की ।

धोनी को यह क्या हुआ उन्होने इस मजेदार पोस्ट को ट्वीट किया ।

Exit mobile version