First Test Match In Barsapara Stadium: BCCI की कोलकाता में एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में भारतीय क्रिकेट को लेकर काफी बड़े फैसले लिए गए। जिसमें सबसे अहम् खबर गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम को लेकर है। IND VS SA के बिच होने वाले दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में होगा, जो की 22 से 26 नवंबर के बिच खेला जाएगा। ये पहेली बार है की बारसापारा स्टेडियम को टेस्ट मैच होस्ट करने का अव्सर दिया गया है।
First Test Match In Barsapara Stadium: गुवाहाटी में होगा पहला टेस्ट मैच
भरत और साउथ अफ्रीका के बिच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 से 18 के दौरान खेला गया था। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 0-1 से भारत के खिलाफ सीरीज में बढ़त बना ली है। दूसरा मैच गुवाहाटी में होगा जिसपे सबकी नज़ारे होंगी, क्योकि इस स्टेडियम में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच। बारसापारा स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए हाई स्कोरिंग पिच मानी जाती है, जिसमें तेज गेंदबाजों को शुरुआत में नयी गेंद से मदद मिलती है और स्पिनरों को बाद में पिच से टर्न मिलता है।
टेस्ट मैच की टाइमिंग में होगा बदलाव
Barsapara Stadium भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित है, जहा सूर्योदय और सूर्यास्त जल्दी हो जाता है, जिससे शाम को रोशनी कम होने लगती है। इसी वज़ह से BCCI ने टेस्ट मैच की टाइमिंग और शेड्यूल को बदलने का फ़ैसला किया है। इस मैच में लंच से पहले टी- ब्रेक लिया जाएगा. जो की अक्सर टेस्ट क्रिकेट में नहीं होता है।
टेस्ट मैच आमतौर पर सुबह 9:30 बजे शुरू होता है, उसके बाद दोपहर 11:30 पर लंच और दोपहर 2:00 बजे टी का समय होता है। जबकि इस मुकाबले में टॉस सुबह 8:30 होगा ,पहला सेशन सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर 11:00 बजे तक होगा। उसके बाद 20 मिनट टी-ब्रेक होगा ,दूसरा सेशन 11:20 से 1:20 के बिच में होगा। लंच ब्रेक 1:20 बजे से 2:00 PM तक और आखिरी सेशन 2:00 बजे शुरू होगा और 4:00 बजे तक ख़तम होग।
ऐसा है गुवाहाटी का बारसापारा स्टेडियम
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम को डॉ. भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 10 अक्टूबर 2017 को किया था। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम भारत का 49वां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। बरसापारा स्टेडियम पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा खेल स्टेडियम है, जिसमे 55,000 सीटों की क्षमता है। यहां खेला गया पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच था।
Also Read: Shubman Gill की Injury पर बड़ा Update, टीम में शामिल हुए Nitish Reddy
