पहला क्वालीफायर सुपर किंग्स-सनराइजर्स आमने-सामने

By Desk Team

Published on:

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां संस्करण अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है जहां मंगलवार को दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और ग्रुप चरण में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत शीर्ष पर रही सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल का टिकट कटाने के लिये टूर्नामेंट के पहले क्वालिफायर में आमने-सामने होंगी। हैदराबाद की टीम ने ग्रुप चरण में 14 मैचों में नौ मैच जीते और पांच हारे तथा वह 18 अंकों के साथ शीर्ष पर रही जबकि चेन्नई की टीम भी एक समान अंकों के बावजूद थोड़े से नेट रन रेट के अंतर से पिछड़कर दूसरे पायदान पर रही है।

हालांकि टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में गिनी जाने वाली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की कोशिश रहेगी कि वह इसी मैच में अपने दमदार प्रदर्शन से फाइनल में जगह बना ले। हैदराबाद और चेन्नई की टीमों के पिछले रिकार्ड से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच जंग काफी रोमांचक होगी क्योंकि दोनों ही मजबूत और सफल टीमों में शामिल हैं और उनके पास कमाल के बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। हालांकि ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबलों में जीत की पटरी से उतरने के बाद हैदराबाद के खिलाड़ियों को मजबूत मनोबल के साथ उतरना होगा।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Exit mobile version