T20 WORLD CUP से पहले भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था अमेरिका के लिए रवाना

By Ravi Kumar

Published on:

T20 WORLD CUP: कप्तान रोहित शर्मा सहित भारतीय क्रिकेटरों का पहला जत्था 2 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले शनिवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना हो गया। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा, तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, शीर्ष क्रम के टी 20 आई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और कुछ अन्य खिलाड़ी मुंबई हवाई अड्डे से रवाना हुए।

HIGHLIGHTS

  • कप्तान रोहित शर्मा सहित भारतीय क्रिकेटरों का पहला जत्था टी20 विश्व कप के लिए रवाना हो गया
  • अगले 2-3 दिन में भारत का दूसरा जत्था भी अमेरिका के लिए रवाना होगा
  • भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी

कौन-कौन से खिलाडी हुए रवाना

इन बड़े खिलाड़ियों के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल हैं। वहीं अगले 2-3 दिन में भारत का दूसरा जत्था भी अमेरिका के लिए रवाना होगा। जिसमें विराट कोहली, हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ी शिरकत करेंगे। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। वहीं 1 जून को भारत अपना एक मात्र अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।भारतीय टीम के जो खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ से पहले बाहर हो चुके हैं वो सभी खिलाड़ी कल रवाना हो गए हैं वहीं जो खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचे थे उनके अगले 2 से 3 दिन में उड़ान भरने की संभावना है।

आईपीएल के कौन-कौन से खिलाडी है स्क्वाड का हिस्सा

आपको बता दें कि आईपीएल प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, सनराईजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहुंची थी। राजस्थान रॉयल्स में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल,आवेश खान, जैसे खिलाड़ी हैं, वहीं बंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स से किंग विराट कोहली हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स में फिनिशर रिंकू सिंह मौजूद हैं। भारत ने इस महीने की शुरुआत में ही अपने स्क्वाड का अनाउंस कर दिया था।

Exit mobile version