West Indies Team पर हरभजन सिंह ने कसा तंज, क्रिकेट फैंस ने दे दिया करारा जवाब

By Desk Team

Published on:

भारत और West Indies Team के बीच में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम पूरी तरह से हावी दिखार्ई दे रही है। भारतीय टीम ने इस मैैच की पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 649 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद पारी को घोषित कर दिया गया। उसके बाद मैदान में उतरी वेस्टइंडीज टीम जिसने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 94 रन पर वेस्टइंडीज के 6 विकेट भी गिर गए थे।

वेस्टइंडीज टीम इस मैच में अपने खराब प्रदर्शन की वजह से तजी से हार की तरफ बढ़ती जा रही है। इसी बीच आलोचकों ने भी वेस्टइंडीज टीम पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भी शामिल है। हालांकि हरभजन ने जिस तरह से वेस्टइंडीज टीम को घेरा है वह किसी को भी पंसद नहीं आया है।

हरभजन ने West Indies Team का उड़ाया मजाक

हरभजन सिंह ने West Indies Team के खराब प्रदर्शन पर हमाला करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम की तुलना भारत के घरेलू क्रिकेट में मौजूद कमजोर टीमों से कर दी। हरभजन ने ट्वीट में लिखा, ‘वेस्टइंडीज क्रिकेट का सम्मान है लेकिन आप सबके लिए एक सवाल है…..क्या वेस्टइंडीज टीम रणजी ट्रॉफी क्वार्टर्स के लिए प्लेट ग्रुप से क्वालीफाई कर पाएगी? एलीट से तो होगा नहीं।’

क्रिकेट फैंस ने किया भज्जी को ट्रोल

उसके बाद क्या था मेहमान टीम की इस तरह से अपमान होते नहीं देख पाए क्रिकेट फैंस ने गुस्से में आकर भज्जी को इस बात पर ट्रोल कर दिया। हरभजन सिंह के इस बयान पर अपना करारा जवाब देते हुए कई क्रिकेट फैंस ने ट्वीट किए हैं।

उसमें से कुछ हम आपके लिए लेकर आए हैं।

https://twitter.com/ImMMukherjee/status/1048157533960003584

https://twitter.com/ItsBhatOfficial/status/1048158237806055424