comscore

Fans की बढ़ी चिंता Mumbai Hospital में दिखे Rohit Sharma

By Anjali Maikhuri

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को सोमवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में देखा गया। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में वो अस्पताल में दाखिल होते नजर आए। जैसे ही वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की, रोहित बिना कुछ कहे तेज़ी से अंदर चले गए।

अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि उनका हॉस्पिटल विज़िट किस वजह से था। लेकिन फैंस इस वीडियो को देखकर चिंतित हो गए हैं, क्योंकि आने वाले समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ होने वाली है और रोहित शर्मा की वापसी इस सीरीज़ में मानी जा रही थी।

रोहित ने आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था और उसके बाद आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए अंतिम मैच खेला था।

हाल ही में एक इवेंट में बोलते हुए रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि टेस्ट फॉर्मेट काफी मुश्किल और मानसिक रूप से थकाने वाला होता है, लेकिन उन्होंने इसकी तैयारी के ज़रिए इससे निपटना सीख लिया था।

Rohit Sharma

“यह ऐसा फॉर्मेट है जिसमें पांच दिन तक खेलना पड़ता है। यह मानसिक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण होता है,” रोहित ने कहा। उन्होंने ये भी बताया कि भारत के अधिकतर खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट से होते हुए आते हैं, इसलिए उन्हें लंबा खेल खेलने की आदत होती है।

उन्होंने यह भी कहा कि युवा खिलाड़ियों को करियर की शुरुआत में तैयारी की अहमियत समझ नहीं आती, लेकिन समय के साथ वे इसकी ज़रूरत को समझने लगते हैं।

रोहित शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत की थी, तब यह सिर्फ मज़े और खेल का ज़रिया था। लेकिन जैसे-जैसे वे आगे बढ़ते गए, उन्हें पता चला कि इस खेल में सफल होने के लिए मेहनत और तैयारी बेहद ज़रूरी है।

उन्होंने कहा, “जब आप बहुत छोटे होते हो, तब तैयारी की अहमियत समझ में नहीं आती, लेकिन जैसे-जैसे आप सीनियर खिलाड़ियों और कोच से मिलते हो, वे बताते हैं कि तैयारी से ही अनुशासन आता है।”

रोहित शर्मा का यह अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है कि सिर्फ टैलेंट काफी नहीं, सही दिशा में तैयारी भी उतनी ही जरूरी है।