एंकर मयंती लैंगर से फैन ने पूछा डेट पर जाने के लिए, तो मयंती ने दिल छू लेने वाला दिया जवाब

By Desk Team

Published on:

भारत की महिला स्पोट्र्स एंकर और क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर का नाम तो आप सबने सुना ही होगा। मयंती लैंगर ने इस साल आईपीएल के सीजन 11 में मैच से पहले और मैच के बाद स्टार स्पोट्र्स के शो पर एंकरिंग कि है।

मंयती को कई बार अपने पति स्टुअर्ट बिन्नी की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा है। बता दें कि मयंती के इस साल आईपीएल के शो में जो मैैच से पहले आता है उसमें में कई दर्शकों की संख्या बढ़ी है।

मयंती के फैन्स को उन्हें इस तरह देखना बहुत अच्छा लगता है। मयंती लैंगर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं।

जब सोशल मीडिया पर उनके परिवार के लिए अप-शब्द बोले जाते हैं तो उसका मुंह तोड़ जवाब देने में वह देरी नहीं करती हैं।

मयंती लैंगर कई बार अपने पति की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं।हर बार मयंती इसका जवाब बहुत अच्छे से देती हैं।

 इसके अलावा जब मयंती ने ट्विटर पर सबका दिल जीत लिया था जब अपनी शादी की सालगिरह पर मैच के समय भी उन्होंने अपने पति बिन्नी का इंटरव्यू लिया था और वह मैच उनकी टटम ने जीता था।

आईपीएल में इस सीजन मैच होस्ट करने के समय मयंती लैंगर को उनके फैन्स ने ट्विटर पर काफी तारीफ भी की थी। इसी के बीच एक फैन ने मयंती से डेट पर जाने के लिए उनसे पूछा था।

मयंती की एंकरिंग की उस फैन ने बहुत तारीफ भी की थी और इसके साथ ही उनकी खूबसूरती की भी तारीफ की थी। मयंती के उस फैन ने पूछा था कि जब मैं आपको देखता हूं तो उसके बाद मुझे आईपीएल देखने में कोई क्रेज नहीं होता है आप पूरी तरह से इस चीज के लिए सही हैं मैं इतना चाहता हूं कि मैं आपको एक डिनर डेट के लिए लेकर जाऊं मेरे पास आपकी सुंदरता की तारीफ करने के लिए शब्द नहीं है कि आप कितनी सुंदर हैं।

इस ट्विट के बाद मयंती ने भी उस शख्स को इस तरह तारीफ करने का धन्यवाद देते हुए ट्विट किया कि आपका बहुत धन्यवाद मैं और मेरे पति स्टुअर्ट बिन्नी आपके साथ चलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे