पांचवें वनडे में फखर जमां ने दी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को ‘गाली’, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में वनडे सीरीज चल रही है। ऐसा लग रहा है कि इस सीरीज के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी खेल भावना भूल गए हैं। पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हें आईसीसी ने चार मैचों के लिए बैन कर दिया है।

सरफराज अहमद के वाकया के बाद अब पाकिस्तान टीम के एक और खिलाड़ी ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां वनडे मैच खेल जा रहा था जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है और आते ही वायरल हो गया है। इस वीडियो में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को गाली दी है।

सरफराज के बाद अब फखर ने दी साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी को गाली

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलने की बजाए विवादों में घिर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अभद्र टिप्पणी की थी। सरफराज अहमद ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एंडिले फेहलुकवायो पर नस्लीय टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद उनकी बहुत आलोचना हुई थी। इसके बाद आईसीसी ने सरफराज को इस गलती के लिए अगले चार मैचों के लिए बैन कर दिया था।

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में वनडे सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 30 जनवरी को खेला गया था उस मैच में पाकिस्तान को मेजबान टीम ने करारी शिकस्त दे दी थी। सोशल मीडिया पर इस मैच का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने रबाडा को गाली दी है।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को फखर जमां ने गाली दी है। रबाडा की गेंद पर फखर ने उन्हें बहुत गंदी गाली दी है जो साफ सुनाई दे रही है। रबाडा 12वां ओवर डाल रहे थे और उस ओवर की आखिरी गेंद पर फखर ने दूसरे तरफ खड़े बाबर आजम को कहा, स्लो हो गया है, आया तो वो 140 है *@#*@# स्लो हो गया।

यहां देखें वीडियो