ESPN ने फेमस-100 प्लेयर की लिस्ट जारी की, जानिये क्या स्थान मिला विराट कोहली को

By Desk Team

Published on:

2019 की सबसे चर्चित लिस्ट में से एक की घोषणा कर दी गई है। ईएसपीएन की द मैगजीन में दुनिया के सबसे फेमस एथलीटों की रैंकिंग कर दी गई है। बता दें कि यह मैगजीन का चौथा वार्षिक है, जिसमें दुनिया भर के शीर्ष 100 सबसे देसिरबले और फेमस खिलाडिय़ों को जगह दी जाती है।

द मैगजीन के रिसर्र्च डिपार्टमेंट के सीनियर लेखक पीटर कीटिंग ने ईएसपीएन के स्पोट्र्स एनालिटिक्स ग्रुप के साथ दुनिया भर की 78 देशों के 800 एथलीटों को इस लिस्ट में लिया गया है। बता दें कि एथलीटों को रैंकिंग देने के लिए तीन नियमों से गुजरना पड़ता है।

पूरी टीम ने एंडॉर्समेंट डॉलर, सोशल मीडिया फॉलाअर्स और गूगल ट्रेंड स्कोर के आधार पर प्रत्येक एथलेटिक के प्रसिद्धि कारक का विश्लेषण किया गया है। यह लिस्ट बताती है कि दुनिया भर के इन स्टार एथलीटों को उनकी मेहनत से दुनिया भर से प्यार मिलता है और फेम मिलता है।

ये हैं 2019 वर्ल्ड फेम रैंकिंग के शीर्ष 10 एथलीट की लिस्ट-

1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो

2. लेब्रोन जेम्स

3. लियोनेल मेस्सी

4. नेमार

5. कोनोर मैकग्रेगर

6. रोजर फेडरर

7. विराट कोहली

8. राफेल नडाल

9. स्टीफन करी

10. टाइगर वुड्स

इन भारतीय क्रिकेटर्स को मिली है इस लिस्ट में जगह

सुरेश रैना (22), एमएस धोनी (13), युवराज सिंह (18), रोहित शर्मा (46), हरभजन सिंह (74), रवि अश्विन (42) और शिखर धवन (94) जैसे भारतीय एथलीट हैं जिन्हे 2019 वर्ल्ड फेम रैंकिंग में जगह मिली है।

बतौर कप्तान विराट कोहली हमारी भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी विश्व कप 2019 में नेतृत्व करेंगे, वह हालांकि 2018 में 11 वें स्थान पर थे।

Exit mobile version