Eng vs IND: आखरी Test नहीं खेलेंगे Bumrah,ये खिलाड़ी करेगा Replace

Bumrah की फिटनेस बनी चिंता का कारण
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah Image Source: Social media
Published on

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह शायद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। ये मुकाबला गुरुवार से लंदन के ओवल मैदान में शुरू होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह तेज़ गेंदबाज़ अकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

सीरीज़ की शुरुआत में ही BCCI ने साफ कर दिया था कि बुमराह को सभी पांच टेस्ट मैचों में नहीं खिलाया जाएगा। उन्हें बीच के मुकाबले में आराम देने की प्लानिंग पहले से थी। बोर्ड के मेडिकल स्टाफ ने बताया कि ये फैसला बुमराह की फिटनेस और उनकी पीठ की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वह लंबे समय तक टीम के लिए खेल सकें।

बुमराह ने इस सीरीज़ में पहला, तीसरा और चौथा टेस्ट खेला है, जबकि उन्हें एडबैस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। उन्होंने चौथे टेस्ट में 33 ओवर फेंके — जो अब तक किसी एक पारी में उनका सबसे लंबा स्पेल है। लेकिन इस दौरान वह सिर्फ दो विकेट ही ले पाए और पहली बार टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 100 से ज्यादा रन खर्च कर बैठे।

उनकी स्पीड में भी लगातार गिरावट देखने को मिली। हेडिंग्ले में जहां उन्होंने 140 किमी प्रति घंटा से ज्यादा स्पीड वाली 42% गेंदें फेंकी थीं, वहीं लॉर्ड्स में ये आंकड़ा घटकर 22% और ओल्ड ट्रैफर्ड में सिर्फ 0.5% रह गया।

हालांकि उनके प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई है, फिर भी वह भारत के लिए इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर 14 विकेट लिए हैं, और दोनों संयुक्त रूप से भारत के टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं।

टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट के बाद कहा था कि आखिरी मैच के लिए टीम संयोजन पर कोई चर्चा नहीं हुई है और सभी गेंदबाज़ फिट हैं। उन्होंने कहा था, “अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है कि बुमराह खेलेंगे या नहीं। जो भी खेलेगा, टीम के लिए अपना बेस्ट देगा।”

चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर 311 रनों की बड़ी बढ़त ले ली थी। लेकिन भारत ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की। शुरुआत में दो विकेट बिना खाता खोले गिरने के बाद टीम ने 143 ओवर बल्लेबाज़ी की और शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा के शानदार शतकों की मदद से मैच ड्रॉ करवा दिया।

अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या बुमराह फाइनल मुकाबले से पहले फिटनेस के आधार पर बाहर बैठते हैं या टीम एक और बार उनसे उम्मीद करती है। अगर बुमराह को आराम दिया जाता है तो अकाश दीप को अपनी स्किल दिखाने का बड़ा मौका मिल सकता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com