आखिरी वनडे के दौरान जब पूरे मैदान में गूंजे ‘धोनी-धोनी’ के नारे, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में शानदार पारी खेलकर भारत को मैच और सीरीज जीताई है। धोनी के फैंस की बात करें तो पूरी दुनिया में उनके करोड़ों फैंस हैं। फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं।

धोनी के फैंस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह दुनिया के इस कोने में हैं, किस टीम के लिए खेलते हैं, किस मैदान पर खेल रहे हैं उनके लिए तो बस इतना ही होता है कि धोनी इस समय मैदान पर खेल रहे हैं जिसे देखने के लिए वह स्टेडियम में आते हैं।

जब भी धोनी मैदान पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो पूरे स्टेडियम में बैठे लोग धोनी-धोनी चिल्लाने लगते हैं और पूरा स्टेडियम धोनी- धोनी से गूंज जाता है।इस तरह का वाकया हाल ही में दिखने को मिला है जब धोनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए मेलबर्न वनडे में मैदान पर बल्लेबाजी करने आए थे तो तब पूरे स्टेडियम में कुछ ऐसा ही मौहाल देखने को मिला था। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता था और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया था।

धोनी के मैदान पर आने से गूंजा पूरा स्टेडियम

ऑस्ट्रेलिया ने 48.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए थे। भारत को यह मैच जीतने केलिए मेजबान टीम ने 231 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के पहले दो विकेट जल्द ही गिर गए थे। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन सस्ते में आउट हो गए थे।

भारतीय टीम का दूसरा विकेट 59 स्कोर पर शिखर धवन के रूप में गिरा था उसके बाद चौथे विकेट के लिए महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर बल्लेबाजी करने आए थे। मेलबर्न स्टेडियम में 54 हजार दर्शक मैच देखने आए थे जिसमें ज्यादातर भारतीय क्रिकेट फैंस थे। जैसे ही क्रिकेट फैंस ने धोनी को बल्लेबाजी करने आते हुए देखा तो लोगों ने धोनी का हौसला बढ़ाते हुए धोनी-धोनी चिल्लाने लगे। ऐसा दृश्य देखकर लगा कि यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में नहीं बल्कि मुंबई में हो रहा हो।

ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा धोनी के लिए शानदार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न वनडे में धवन के आउट होने के बाद जब धोनी मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने इस मैच में अपनी विनिंग पारी खेलकर अपने फैंस और भारतीय टीम के फैंस को दुखी नहीं किया औैर भारत को मैच के साथ सीरीज जीताई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में धोनी ने तीनों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली है। धोनी ने सिडनी मैच में 51 रन की पारी खेली थी लेकिन वह टीम को मैच नहीं जीता पाए थे लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 55 रन और 87 रनों की विनिंग पारी खेलकर भारत और यह मैच जीताए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में धोनी को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला है।