मैचों के दौरान चीयर लीडर होती है कितनी शर्मनाक घटनाओं का शिकार , तस्वीरें बयां करती है

By Desk Team

Published on:

भारत में आईपीएल के आने के बाद क्रिकेट की तस्वीर काफी बदल गयी है। इस जेंटलमैन गेम में अब ग्लैमर का तड़का भी खूब लगाया जाता है। आईपीएल की तर्ज पर अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी खूब चमक दमक देखने को मिलने लगी है। भारत में शुरुआत में चीयर लीडर्स को मैचों में आने पर बवाल भी काफी मचा था इन ग्लैमर बालाओं को लेकर दर्शकों का क्या फोकस होता है आज हम आपको दिखाते है।

अक्सर चीयर लीडर्स के साथ मैचों के दौरान काफी बदतमीजी की घटनाएं हो जाती है इसलिए आज कल ग्राउंड के चारो तरफ ऊँची ग्रिल बनाई जाती है।

ग्रिल होने के बाद भी हूटिंग तो नहीं रूकती क्योंकि दर्शक शायद ये नहीं सोचते की चीयर लीडर्स उनके निजी मनोरंजन के लिए नहीं बुलाई गयी है।

मैच के दौरान वीडियो बनाना कोई नयी बात नहीं है पर चीयर लीडर्स की वीडियो बनाना और वो भी इस तरह की ये लोगों की कौनसी मानसिकता पेश करता है अआप खुद अंदाजा लगा सकते है।

कई बार जब ज्यादा हो जाता है तो चीयर लीडर्स भी जवाब देने में पीछे नहीं रहती आखिर वो भी इंसान है पर छेड़छाड़ के शौकीनों को इससे कहा फर्क पड़ता है।

लोग इन्हे किस नजरिये से देखते है इन्हे फर्क नहीं पड़ता ये अपने काम को प्रोफेशनली करती रहती है पर इन्हे भी उम्मीद होती है की लोग इनके साथ इज़्ज़त से पेश आये।

बेशक उम्मीद की जाती है की दर्शकों को और खिलाडियों को चीयर करने ये बलाये किसी अव्यवस्था का शिकार न हो पर हर आईपीएल में कोई न कोई शर्मसार कर देने वाली कहानी आ ही जाती है।

इन तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कितना बड़ा बवाल हुआ होगा। एक मैच के दौरान चीयर लीडर के कपडे तक खींचे गए थे जो बेहद शर्मनाक है।