मैच के दौरान अनुष्का का इस तरह से जश्न देखने के बाद ट्विटर पर फैन्स हुए और फिर ……………

By Desk Team

Published on:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में आइपीएल 2018 का अपना पहला मैच होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही है। वहीं मैच किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए कई प्रशंसकों ने इस स्टेडियम में दस्तक दी है।

बता दें कि पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हार गर्ई थी। और किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत हासिल की थी। मैच से पहले तक भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के 2 अंक थे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जीरो ही थे।

किंग्स इलेवन पंजाब की शुरात काफी आक्रामक हुई पहले तीन ओवर मे ही इनका स्कोर 30 पार था। जिसका मतलब 10 की रन रेट।उमेश यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की  पहली विकेट हासिल करवाई।

उमेश यादव ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल को पैवेलियन भेजा और फिर इसकी अगली गेंद पर एरोन फिंच को इन्होने चलता किया ।

इसके बाद युवराज सिंह क्रिज़ पर आए जिन्होने एक चौका लगाया और इसी ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 36 रन पर 3 विकेट था।

जैसे ही यह स्कोर आगे बढ़ा पर के एल राहुल के आउट होते ही किंग्स इलेवन पंजाब बैकफुट आ गई थी। के एल राहुल ने 30 गेंदो पर 47 रन की बेहद शानदार पारी खेली। के एल राहुल की विकेट के बाद तो विकेटो की जैसे झड़ी लग गर्ई थी। करुण नायर ने भी थोड़े रन बनाए और 29 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

इसके बाद कोई ज्यादा देर टिका नही।लेकिन कप्तान अश्विन ने शानदार 21 गेंदो पर 33 रन की पारी खेली।

 आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो उमेश यादव ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए है और क्रिस वोक्स कुलवंत और सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए थे। तो आइए देखते हैं ट्वीट्स:

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Exit mobile version