
दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में सेंट्रल जोन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए साउथ जोन पर मजबूत पकड़ बना ली है। कप्तान रजत पाटीदार और युवा बल्लेबाज यश राठौड़ के बेहतरीन शतक की बदौलत सेंट्रल जोन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 384 रन बना लिए और 235 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले दिन सेंट्रल जोन के स्पिनर्स ने कमाल किया और साउथ जोन को केवल 149 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद सेंट्रल जोन ने बिना विकेट खोए 50 रन बना लिए थे।
दूसरे दिन सेंट्रल जोन ने 50/0 से अपनी पारी आगे बढ़ाई। हालांकि टीम ने जल्दी ही 93 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे। तभी कप्तान रजत पाटीदार और यश राठौड़ ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी कर मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। कप्तान रजत पाटीदार ने अपने आक्रामक अंदाज में शानदार शतक लगाया। क्वार्टर फाइनल में भी उन्होंने शतक जमाया था और सेमीफाइनल में शतक से चूक गए थे। इस बार फाइनल में उन्होंने जिम्मेदारी दिखाते हुए एक बार फिर बड़ी पारी खेली और टीम को मज़बूती दी।
इस मैच की सबसे बड़ी कहानी रहे 25 वर्षीय यश राठौड़। सेमीफाइनल की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने फाइनल में कमाल कर दिखाया। राठौड़ ने 132 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। दिन का खेल खत्म होने तक वह 137 रन (11 चौके, 1 छक्का) बनाकर नाबाद थे। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 7वां शतक है।विदर्भ के लिए खेलने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने 18 पारियों में 960 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। उनकी बैटिंग की मदद से ही विदर्भ ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। दिन का खेल खत्म होने तक सेंट्रल जोन 5 विकेट पर 384 रन बनाकर मज़बूत स्थिति में है। अब उनकी बढ़त 235 रन की हो चुकी है और साउथ जोन के लिए वापसी करना आसान नहीं होगा।