इन छह सबसे बड़े कारण की वजह से टीम इंडिया को दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार

By Desk Team

Published on:

भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच में कल यानि 21 फरवरी को सेचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में टी-20 मैच खेला गया है। यह तो आप सभी जानते हैं कि भारत को इस मैच में साऊथ अफ्रीका ने करारी हार दे दी है।

टीम इंडिया को साऊथ अफ्रीका ने छह विकेट से हरा दिया है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और साथ ही भारत ने 188/4 का एक अच्छा स्कोर बनाया था।

भारतीय टीम के गेंदबाज इतने बड़े स्कोर को भी डिफेंड करने में नाकामयाब रहे। हम आपको बताते हैं कि इस मैच में भारत के हार की छह सबसे बड़ी वजह को।

चहल की रिकॉर्ड पिटाई

वनडे सीरीज के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की एक बार फिर जमकर धुनाई हुई। वे चार ओवर में ही 64 रन खा गए। यानी हर ओवर में 16 रन। प्रमुख गेंदबाजी की ऐसी पिटाई के बाद जीत की गुंजाइश बचती भी कहां है।

बुमराह का न खेलना

जसप्रीत बुमराह पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खेल सके। उनकी टीम इंडिया को बहुत कमी खली। शुरुआती ओवर से ज्यादा आखिरी के ओवरों में बुमराह होते तो मैच का नक्शा बदल भी सकते थे।

क्लासेन की क्लासिक पारी

हेनरिच क्लासेन ने एक बार फिर साबित किया कि वे भविष्य में एबी डिविलियर्स के अच्छे विकल्प बन सकते हैं। उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों पर 69 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को मुकाबले में आगे रखा।

बारिश का होना

दूसरी पारी में लगातार बारिश होती रही। भारत डकवर्थ-लुईस नियम के हिसाब से पीछे चल रहा था। इसलिए कप्तान विराट कोहली मैच रुकवाने की मांग भी नहीं कर सके। गीली गेंद से भारतीय गेंदबाजों और फील्डरों को बहुत परेशानी हुई।

खराब शुरुआत

रोहित शर्मा खाता खोले बिना आउट हो गए। इससे विराट को जल्दी क्रीज पर उतरना पड़ा और वे भी आउट हो गए। अगर ये दोनों खिलाड़ी कुछ समय और क्रीज पर बिता पाते तो मुमिकन है कि भारतीय टीम 210-220 रन के स्कोर तक भी पहुंच सकती थी।

टॉस हारना

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक रात में बारिश की संभावना थी। इसलिए टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम फायदे में थी। विराट टॉस हार गए और यह फायदा दक्षिण अफ्रीका को मिल गया।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार