कूल्टर नाइल का पीठ दर्द के कारण एशेज में खेलना संदिग्ध

By Desk Team

Published on:

सिडनी: आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल फिर से पीठ दर्द से परेशान हैं जिसके कारण उन्हें विश्राम लेना पड़ रहा है। इससे उनके इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला में खेलना संदिग्ध है। तीस वर्षीय कूल्टर नाइल रीढ़ की हड्डी में दर्द से पहले भी जूझते रहे हैं और इसके फिर से उभरने के कारण उनका एशेज में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिन्स के साथ मैदान पर उतरने की संभावना क्षीण पड़ गयी है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के खेल चिकित्सा प्रबंधक अलेक्स कोंटोरिस ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ पिछले सप्ताह दो दिवसीय अभ्यास मैच के बाद नाथन की पीठ में दर्द होने लगा था। इसके बाद स्कैन से पता चला कि उनकी पुरानी चोट फिर से उबर आयी है। उन्होंने कहा, यह झटका है लेकिन अच्छी खबर यह है कि इसके बारे में शुरू में ही पता चल गया और इसके लिये उन्हें थोड़ दिन तक ही विश्राम लेने की जरूरत पड़गी।

Exit mobile version