उसका अंदाज मत छेड़ो: पूर्व खिलाड़ी ने 14 साल के Vaibhav Suryavanshi की जमकर की तारीफ

उसको ज्यादा ज्ञान मत दो
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav SuryavanshiImage Source: Social media
Published on

भारत में क्रिकेट को लेकर जितना जुनून है, उतना शायद ही किसी और खेल के लिए हो। हर साल नए खिलाड़ी सामने आते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो पहली ही नज़र में सबका ध्यान खींच लेते हैं। ऐसा ही एक नाम है – वैभव सूर्यवंशी। महज 14 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे देखकर बड़े-बड़े दिग्गज भी हैरान रह गए।

वैभव बिहार से ताल्लुक रखते हैं और उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी रकम मिलना अपने आप में बड़ी बात थी, लेकिन असली चौंकाने वाला प्रदर्शन उन्होंने मैदान पर किया।

उन्होंने आईपीएल 2025 में सात मैच खेले और कुल 252 रन बनाए। इसमें सबसे खास बात थी उनका एक धमाकेदार शतक, जो उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में ठोक दिया। यह अब तक का किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा IPL में लगाया गया सबसे तेज़ शतक बन गया है। इतनी छोटी उम्र में ऐसा प्रदर्शन देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

वैभव सूर्यवंशी का खेल सिर्फ IPL तक ही सीमित नहीं रहा। हाल ही में जब भारत की अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी, तब भी उन्होंने सबको चौंका दिया। चौथे वनडे मैच में उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह अब तक का यूथ वनडे में सबसे तेज़ शतक बन गया है, और इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

वैभव के इस शानदार प्रदर्शन को देखकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर अंबाती रायुडू भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने एक पॉडकास्ट में उनके खेल की खुलकर सराहना की।

"His bat speed is extraordinary. Jo uska whip aata hai... I hope nobody changes that. He should get better. Someone like Lara... maybe go and talk to him. He also had a similar type of bat lift. So he can learn about how to control the bat speed when you are defending and when you are playing with a soft hand. So if he learns that, then he will be an extraordinary talent,"

– अंबाती रायुडू ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा।

रायुडू का मानना है कि वैभव जैसे खिलाड़ी को बहुत ज़्यादा समझाइश देने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि उसे अपनी स्टाइल में खेलने देना चाहिए।

"He only has to focus on one thing, and that is he should not listen to many people. Don't listen to people; just back your talent. And for coaches also, it is important that usko zyada gyaan mat do. Leave him,"

– रायुडू ने आगे कहा।

रायुडू को ये भी भरोसा है कि वैभव सूर्यवंशी को अगर सही गाइडेंस मिले, तो वो बहुत बड़ा नाम बन सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वैभव के लिए ये अच्छी बात है कि उनके साथ इस वक्त राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ हैं।

"He's extraordinary talent. Agar sambhal ke usko sahi guide karenge... He is lucky that Rahul (Dravid) bhai is with him. Rahul Bhai will take care of him,"

– रायुडू ने कहा।

वैभव की बल्लेबाज़ी में जो आत्मविश्वास दिखता है, वो शायद ही किसी और 14 साल के खिलाड़ी में देखा गया हो। उनकी बैट स्पीड, टाइमिंग और एग्रेसिव एप्रोच उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाते हैं। वो मैदान में सिर्फ रन बनाने नहीं, बल्कि मैच का रुख बदलने के इरादे से उतरते हैं।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर वैभव को जल्दी से जल्दी सीनियर टीम में शामिल किया जाए और उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव दिया जाए, तो वो भारत के लिए आने वाले समय में बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

वैभव की ये सफलता सिर्फ उनके टैलेंट की वजह से नहीं है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और मैदान में धैर्य का भी नतीजा है। इतनी छोटी उम्र में उन्होंने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वो साबित करती हैं कि भारतीय क्रिकेट को एक नया हीरा मिल गया है।

अब देखने वाली बात ये होगी कि आने वाले महीनों में उन्हें और कौन-कौन से मौके मिलते हैं और वे किस तरह खुद को निखारते हैं। अगर सब कुछ सही रहा, तो वैभव सूर्यवंशी जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में नज़र आ सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com