क्या Shubman Gill ने बर्मिंघम टेस्ट में वाकई नियम तोड़ा? जानिए पूरा मामला।

शुभमन गिल पर नियम उल्लंघन का आरोप, क्या है सच्चाई?
Shubman gill
शुभमन गिल पर नियम उल्लंघन का आरोप, क्या है सच्चाई?Source : Social Media
Published on

बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो भारतीय टेस्ट इतिहास में बहुत कम देखने को मिलता है। उन्होंने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन ठोककर कुल 430 रन बना दिए। टीम इंडिया ने इस पारी की बदौलत न सिर्फ मैच में पकड़ मजबूत की, बल्कि इंग्लैंड के सामने 608 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य भी खड़ा कर दिया। लेकिन जब सबकुछ परफेक्ट लग रहा था, तभी एक किट विवाद ने माहौल को गर्म कर दिया।

बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन शुभमन गिल जब मैदान पर नजर आए, तो उन्होंने जो किट पहनी थी, उस पर Nike का लोगो दिखाई दे रहा था। जबकि मौजूदा समय में टीम इंडिया का आधिकारिक किट स्पॉन्सर Adidas है। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया। क्या गिल ने नियम तोड़ा है ? सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई। कई लोगों ने इसे 'नियमों की अनदेखी' बताया, तो कुछ ने इसे एक ब्रांड से जुड़े करार का मामला कहा। लेकिन अब इस विवाद की सच्चाई भी सामने आ चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स और BCCI से जुड़े सूत्रों के अनुसार, हर खिलाड़ी का अपने निजी ब्रांड से कॉन्ट्रैक्ट होता है। शुभमन गिल Nike के ब्रांड एंबेसडर हैं। ऐसे में अगर वो किसी निजी गियर जैसे बैट, ग्लव्स, जूते या पर्सनल गार्ड्स पर Nike का लोगो इस्तेमाल करते हैं, तो ये पूरी तरह नियमों के भीतर आता है। यह भी साफ किया गया है कि जिस किट पर सवाल उठ रहा है, वो टीम किट नहीं थी, बल्कि एक व्यक्तिगत परिधान था, जो उन्हें ब्रांड की तरफ से प्रमोशनल तौर पर मिलता है। इससे Adidas के साथ टीम इंडिया के कॉन्ट्रैक्ट पर कोई असर नहीं पड़ता।

असल में, सोशल मीडिया पर किसी एक तस्वीर या वीडियो के वायरल हो जाने से अक्सर बात का बतंगड़ बन जाता है। शुभमन गिल के केस में भी ऐसा ही हुआ। जब लोगों ने उन्हें Nike की टी-शर्ट में देखा, तो उन्होंने बिना पूरी जानकारी के सवाल उठाने शुरू कर दिए। इस पूरे मामले में किसी आधिकारिक चेतावनी या जुर्माने की खबर नहीं है। ना ही BCCI और ना ही मैच रेफरी की ओर से कोई शिकायत दर्ज की गई है। इससे साफ है कि शुभमन गिल ने किसी ICC या BCCI के नियम का उल्लंघन नहीं किया है।

आपको बता दें बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की. इस तरह उसने इंग्लैंड के सामने 608 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है. इस टेस्ट मैच में उसने पहली 1000 रन का आंकड़ा भी पार किया है, जिसमें शुभमन गिल के बल्ले से निकले 430 रन की बड़ी भूमिका रही. गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए तो इंडिया का स्कोर 587 रन रहा था. वहीं दूसरी पारी में गिल ने 161 रन बनाए.

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com