आईसीसी की वनडे रैंकिंग में धोनी को हुआ फायदा, नंबर वन के स्थान पर रहे विराट

By Desk Team

Published on:

आईसीसी ने वनडे क्रिकेट की नई रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हुआ है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में धोनी ने शानदार पारियां खेली हैं जिसकी वजह वह इस रैंकिंग में 3 पायदान ऊपर आ गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में भारतीय टीम ने वनडे में सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी थी। उसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड को भी उसी के घर में 10 साल बाद वनडे सीरीज में 4-1 से हराया है। बता दें कि आईसीसी ने वनडे रैंकिंग की नर्ई जारी की है उसमें भारतीय टीम के कई खिलाडिय़ों को फायदा मिला है।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के ये खिलाड़ी हुए शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी ने 3 अर्धशतक लगाए थे जिसकी वजह से उन्हें रैंकिंग में 3 स्थान का फायदा हुआ है। धोनी के अलावा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है।

आईसीसी की वनडे बल्लेबाजी की रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर हैं तो वहीं टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में 10 स्थान पर हैं। विराट कोहली 887 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।

धोनी को रैंकिंग में 3 पायदान का हुआ फायदा

इसके साथ रोहित शर्मा 854 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर इस लिस्ट में 17वें स्थान पर 3 पायदान के फायदे से पहुंचे हैं। केदार जाधव इस लिस्ट में 35वें स्थान पर 8 पायदान की सुधार से पहुंचे हैं।

गेंदबाजी में पहले स्थान पर कब्जा किया बुमराह ने

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करके आईसीसी की वनडे रैंकिंग में जगह बनाई है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। उन्हें 6 पायदान का फायदा हुआ है।

आईसीसी की वनडे गेंदबाजी रैकिंग में पहले स्थान पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं तो वहीं दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान है। इसके अलावा तीसरे स्थान और चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं और भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव हैं।

Exit mobile version