हैदराबाद के खिलाफ मैच में धोनी इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम में वापस लाएंगे

By Desk Team

Published on:

आर्ईपीएल 2018 के 11वें सीजन का रविवार को लीग चरण खत्म हो गया है। बता दें कि आईपीएल लीग अपने रोमांच के चरम पर आ चुका है। लीग दौर खत्म होने के बाद मंगलवार को प्लेऑफ की जंग लड़ी जाएगी। प्लेऑफ के पहले मैच में क्वालिफायर खेला जाएगा। यह मैच पहले औैर दूसरे स्थान वाली टीमों के बीच में खेला जाएगा। पहला क्वालिफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जाएगा।

बता दें कि पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को सनराईजर्स हैदराबाद की टीम से कड़ी चुनौती मिल सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सनराईजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज के मैच में इन 11 खिलाडिय़ों को मैदान में उतराएगी।

महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान)

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में इस सीजन में उनकी टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस जबरदस्त प्रदर्शन में धोनी ने भी अपना अहम योगदान दिया है। धोनी से इस बड़े मैच में भी उम्मीदें रहेंगी।

शेन वॉटसन

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन इस सीजन में ट्रंप कार्ड रहे हैं। शेन वॉटसन ने अब तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपने हाथ दिखाए। आखिरी मैच नहीं खेलने वाले शेन वॉटसन की प्लेऑफ में खेलने की पूरी उम्मीदें हैं, हैदराबाद को मात देने के लिए एक बार धोनी फिर से वाटसन की टीम में वापसी करायेंगे।

अंबाती रायडू

सीएसके के लिए बल्लेबाज अंबाती रायडू ने तो इस सीजन में अपने प्रदर्शन से एक तरह से समां बांध रखा है। अंबाती रायडू की आसपास में ही इस बार सीएसके की सफलता घूमती नजर आयी है। प्लेऑफ में भी रायडू से ऐसी ही उम्मीदें रहेंगी।

सुरेश रैना

सीएसके के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना वैसे तो कुछ अच्छा नहीं कर सके थे लेकिन अंतिम लीग मैच में रैना ने अपने बल्ले से धमाका किया। सीएसके के लिए सुरेश रैना का फॉर्म सबसे बड़ी खुशी की खबर है। जो प्लेऑफ से पहले विश्वास हासिल करने में कामयाब रहे।

सैम बिलिंग्स

एक मैच को छोड़ दे तो सैम बिलिंग्स इस सीजन में कुछ खास नहीं कर सके हैं। लेकिन इसके बाद भी सैम बिलिंग्स में गजब की काबिलियत है और इसी को देखते हुए इस युवा बल्लेबाज को प्लेऑफ में शायद ही बाहर किया जाएगा।

ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तेज बल्लेबाजी करने के साथ ही डेथ ओवर्स की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ड्वेन ब्रावो ने जिस तरह से ये जिम्मेदारी लीग मैचों में निभायी है वैसी ही उम्मीदें प्लेऑफ में रहेंगी।

रविन्द्र जडेजा

सीएसके के मोस्ट वेल्यूएबल खिलाड़ी में से एक ऑलराउंड रविन्द्र जडेजा इस टीम का सबसे बड़ी ताकत हैं। रविन्द्र जडेजा गेंदबाजी बल्लेबाजी के साथ ही फील्डिंग में अलग भूमिका निभाते हैं जो सीएसके के लिए प्लेऑफ में जरूरी है।

हरभजन सिंह

आईपीएल इतिहास के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हरभजन सिंह सीएसके लिए आने वाले मैचों में हिस्सा रहेंगे ये तो तय नजर आ रहा है। वैसे भज्जी इस सीजन में अभी तक तो कुछ खास नहीं कर सके हैं लेकिन प्लेऑफ में अपनी टीम के लिए पूरा योगदान देने के लिए तत्पर हैं।

शार्दुल ठाकुर

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इस सीजन में शानदार काम किया है। शार्दुल ठाकुर की चालाकी भरी गेंदबाजी सीएसके को खास फायदा पहुंचा रही है जिन पर आगे भी ये उम्मीदें रहेंगी।

लूंगी एनगिडी

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज लूंगी एनगिडी ने टीम में मौका मिलने के बाद से ही अपनी गेंदबाजी से खास प्रभाव छोड़ा है। लुंगी एनगिडी की गेंदबाजी ने पिछले मैच में सीएसके को शानदार जीत दिलायी थी।

दीपक चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर तो इस आईपीएल सीजन की खोज साबित हुए हैं। दीपक चाहर ने अपने प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी है। स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में दीपक चाहर से प्लेऑफ में कुछ वैसी की जिम्मेदारी रहेगी।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे