धोनी ने बनाया एक नया विश्व रिकार्ड

By Desk Team

Published on:

पल्लेकेल : पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट के पीछे सर्वाधिक स्टंपिंग करने के मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली है। धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में गुरूवार को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर ओपनर दानुष्का गुणातिल्का को जैसे ही स्टम्प किया उन्होंने संगकारा के विकेट के पीछे 99 स्टंपिंग करने के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली।

सीरीज शुरू होने से पहले धोनी के पास 97 स्टंपिंग थी। पहले वनडे में उन्होंने एक स्टंपिंग की और दूसरे वनडे में एक स्टंपिंग के साथ वह संगकारा की बराबरी पर पहुंच गये। संगकारा ने जहां 404 मैचों में 99 स्टंपिंग की वहीं धोनी ने अपने 298वें मैच तक 99 स्टंपिंग कर दी।

Exit mobile version