जब धोनी ने रोहित से कहा Khaleel Ahmed को उठाने दो ट्रॉफी, लोगों ने को जमकर तारीफ

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम ने एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। कई दिनों तक एशिया कप के फाइनल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं।

यह तस्वीर हो रही है वायरल

इस तस्वीर में कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम के युवा खिलाड़ी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज Khaleel Ahmed ने ट्रोफी को अपने हाथों में उठा रखा है। इस तस्वीर के पीछे का आज खुलासा हो गया है। इस बात का खुलासा खुद खलील अहमद ने किया है।

धोनी ने कहा था Khaleel Ahmed को ट्रोफी पकड़ाने के लिए

खबरों के अनुसार Khaleel Ahmed ने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पूर्व कप्तान धोनी ने रोहित शर्मा को कहा था कि वह खलील को एशिया कप की ट्रोफी उठानेदें। बता दें कि धोनी ने ऐसा इस वजह से कहा था क्योंकि खलील टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं और यह सीरीज उनका डेब्यू सीरीज था।

खलील ने बताया, “धोनी भाई ने रोहित शर्मा से मुझे एशिया कप की ट्रॉफी देने को कहा। उन्होंने मुझे ट्रॉफी थामने का मौका दिया क्योंकि मैं टीम में सबसे युवा था और यह मेरी डेब्यू सीरीज थी।”

Khaleel Ahmed ने आगे कहा, “जब धोनी भाई और रोहित ने मुझे विजेता ट्रॉफी थामने को दिया तो मेरे पास शब्द नहीं थे। मैं काफी भावुक हो गया था और उस पल को मैं कभी नहीं भूलने वाला। खलील ने एशिया कप में हांगकांग और अफगानिस्तान के खिलाफ दो मुकाबले खेले थे। अपने डेब्यू मैच में खलील ने 48 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।”

धोनी की यह बात सबसे खास है कि वह अक्सार युवा खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाते हैं और उन्हें लगातार प्रोत्याहित करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खलील ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अपने कैरियर की शुरूआत की थी।

खलील भारत के लिए वनडे खेलने वाले 222वें खिलाड़ी हैं। अपने डेब्यू मैच में ही खलील ने 3 विकेट झटके थे, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ 1 विकेट लिया था।

लोगों ने धोनी और रोहित शर्मा की इस बात पर की तारीफ

https://twitter.com/msdaddicts/status/1049177949058920448

https://twitter.com/nairthegr8/status/1045778441281449984

https://twitter.com/govpad01/status/1045962326665396224

https://twitter.com/DHONIism/status/1049193573822881792