क्रिकेटर सुरेश रैना की बेटी ग्रासिया सोमवार यानी 14मई को 2 साल की हो चुकीं हैं। ग्रासिया का जन्म 14 मई 2016 को हुआ था यही वजह थी जब रैना पहली बार आईपीएल मैच में खेलते हुए नहीं दिखाई दिए थे।
.@msdhoni and other @ChennaiIPL stars at the the 2nd birthday celebration of @ImRaina‘s daughter Gracia #WhistlePodu pic.twitter.com/cSzNU74Tvc
— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) May 15, 2018
हाल ही में हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है।
उस वीडियो में एमएस धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ग्रासिया का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया। रैना और उनकी पत्नी प्रियंका इस वीडियो में ग्रासिया के साथ दिखे।
ग्रासिया के साथ केक काटने के लिए मोमबत्तियां भी रैना औैर प्रियंका ने साथ ही भुजाते हुए दिखाई दिए।
बात दें कि ग्रासिया के जन्मदिन पर रैना ने ट्वीटर पर एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में ग्रासिया को स्नैपचैट फिल्टर द्वारा देखा जा सकता है और बता दें कि रैना ग्रासिया को लेकर यह सोचते हैं कि वह अभी से ही 20 साल की लड़की की तरह व्यवहार करती है।
“वह पहले से ही 20 की तरह अभिनय कर रही है! ????# GraciaTurns2 #AlmostTwo,” उन्होंने लिखा।
She is already acting like 20! 😃#GraciaTurns2 #AlmostTwo pic.twitter.com/iNnSGAq8FB
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 14, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेटर रैना ने अपनी बचपन की दोस्त और प्रेमिका प्रियंका चौधरी से 3 मार्च 2015 को नई दिल्ली में लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए थे।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे