Dhanashree Verma ने तोड़ी चुप्पी, Yuzvendra Chahal संग रिश्ते और ट्रोल्स पर दिया करारा जवाब

धनश्री वर्मा ने चहल संग तलाक पर क्या कहा?
Dhanashree Verma
धनश्री वर्मा ने चहल संग तलाक पर क्या कहा?Source: Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद उनकी पत्नी और मशहूर कोरियोग्राफर-डांसर धनश्री वर्मा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फरवरी 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया था। तब से सोशल मीडिया पर धनश्री को लगातार “गोल्ड डिगर” कहकर ट्रोल किया जा रहा है। इन सबके बीच धनश्री इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं, जहां उन्होंने अपनी शादी और तलाक पर पहली बार खुलकर बात की। पति की इज्जत को हमेशा प्राथमिकता दी।

शो के एक टास्क के दौरान धनश्री ने इशारों में चहल और ट्रोलर्स पर जवाब देते हुए कहा, जब आप शादीशुदा होते हो, तो अपने पार्टनर की इज्जत बचाने की जिम्मेदारी भी होती है। अगर मैं चाहती तो उन्हें बेइज्जत कर सकती थी। यह मत समझना कि मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। लेकिन वो मेरे पति थे और मैंने शादी के दौरान भी उनका सम्मान किया और आज भी करती हूं।

शो के एक अन्य प्रोमो में उनके को-एक्टर अर्जुन बिजलानी ने मजाक करते हुए कहा, गोल्ड मुझ पर सिल्वर और डायमंड से ज्यादा सूट करता है। इस पर धनश्री ने मुस्कुराते हुए चुटकी ली। ये लाइन मैं नहीं बोल सकती, वरना आगे मुझे मिलने वाला सच्चा प्यार भी नहीं मिलेगा। उनके इस हल्के-फुल्के अंदाज को फैंस ने खूब पसंद किया और इसे ट्रोल्स के लिए एक स्मार्ट जवाब माना। बता दें धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की सगाई अगस्त 2020 में हुई थी। इसके कुछ ही महीनों बाद दिसंबर 2020 में दोनों ने गुरुग्राम में शादी कर ली। शादी के करीब पाँच साल बाद, फरवरी 2025 में इस कपल ने अलग होने का फैसला किया।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com