
वो कहते हैं न हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते मगर क्रिकेट जगत में हार के जीतने वाले को किंग कोहली कहते हैं कुछ ऐसा हुआ भारत और न्यूजीलैंड के पहले मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बिच वैसे तो कल यानी 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी थी लेकिन बारिश के चलते पहले दिन के मुकाबले को रद्द करना पड़ा और दूसरे दिन मुकाबले का टॉस किया गया
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो जरूर किया लेकिन यह फेसला भारत के हित में जाते हुए नज़र नहीं आया ।
शुरुआत में 10 रन के स्कोर पर हे भारत ने अपने 3 एहम विकेट गवा दिए पहले बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नंबर-3 पर बैटिंग करने आए।
आठ साल में पहली बार विराट कोहली किसी टेस्ट में तीसरे नंबर पर भारत की तरफ से बैटिंग करने उतरे, लेकिन उनके लिए इस नंबर पर बैटिंग करना बेहद ही खराब रहा।
किंग कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ जब बैटिंग करने आए तो 9 गेंद खेलने के बावजूद वह बिना खाता खोले ही तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के का शिकार बने। कोहली का कैच ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा । भले ही विराट डक पर आउट हुए, लेकिन फिर भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
किंग कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ जब बैटिंग करने आए तो 9 गेंद खेलने के बावजूद वह बिना खाता खोले ही तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के का शिकार बने। कोहली का कैच ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा । भले ही विराट डक पर आउट हुए, लेकिन फिर भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
किंग कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ जब बैटिंग करने आए तो 9 गेंद खेलने के बावजूद वह बिना खाता खोले ही तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के का शिकार बने। कोहली का कैच ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा । भले ही विराट डक पर आउट हुए, लेकिन फिर भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में एमएस धोनी से आगे निकल गए हैं । धोनी ने अपने करियर के दौरान भारत के लिए कुल 535 इंटरनेशनल मैच खेले। अब किंग कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। कोहली से आगे सिर्फ इस मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने कुल 664 मैच खेले।