चोट के कारण एशिया कप के टूर्नामेंट से आउट हुए Hardik Pandya, इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका

By Desk Team

Published on:

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेेलते हुए चोटिल हो गए हैं। बता दें कि चोटिल Hardik Pandya के कवर के तौर पर अब युवा ऑल राउंडर दीपक चाहर को एशिया कप के बाकी मैचों में भारतीय टीम में बुलाया गया है।

बता दें कि कल यानी बुधवार को एशिया कप में हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए हैं। हार्दिक पांड्या की चोट इतनी गंभीर थी कि वह मैदान उस समय खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। मैदान से बाहर हार्दिक को स्ट्रेचर पर ले जाया गया।

 Hardik Pandya के कवर तौर पर आए दीपक चाहर

बता दें कि Hardik Pandya अगर अपनी चोट की वजह से एशिया कप के बाकी मैचों में नहीं खेलते हैं तो टीम में उनकी जगह दीपक चाहर को मौका मिल सकता है। दीपक चाहर को हार्दिक के कवर के तौर पर दुबई बुलाया गया है।

चोटिल हुए Hardik Pandya

मैच के दौरान पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में ऑलराउंडर Hardik Pandya ने अपने पांचवां ओवर डाल रहे थे। पांड्या को अपनी पांचवीं गेंद करने के बाद पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ और वह ज्यादा दर्द होने पर मैदान पर ही लेट गए। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।

 बीसीसीआई का बयान Hardik Pandya की चोट के बाद

बीसीसीआई मीडिया टीम ने बताया, ” Hardik Pandya की पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द है। वह अभी खड़ा हो सकता है और चिकित्सा दल उनकी चोट का आकलन कर रहा है। उनकी जगह मनीष पांडे सबस्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर हैं।”

कमाल दिखाया था आईपीएल में

चेन्नई सुपर किंग की तरफ से इंडिया प्रीमियर लीग 2018 में खेलते हुए दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी दीपक ने हाथ दिखाए थे। 12 मुकाबलों में 10 विकेट हासिल किए थे जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने 39 रन की शानदार पारी भी खेली थी।