अपना अवार्ड पत्नी को समर्पित कर रोहित ने किया वैलेंटाइन विश

By Desk Team

Published on:

वेलेंटाइंस डे की पूर्वसंध्या पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में 115 रन की शतकीय पारी खेलकर मैन आफ द मैच बने रोहित शर्मा ने अपना यह पुरस्कार अपनी पत्नी रितिका सजदेह को समर्पित करते हुए उन्हें वेलेंटाइंस डे विश किया। रोहित (115) के 17वें शतक की बदौलत भारत ने मंगलवार रात मेजबान दक्षिण अफ्रीका को पांचवें वनडे में 73 रन से हराकर छह मैचों की सीरीज में 4-1 की अपराजेय बढ़त बनाने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका में पहली बार कोई सीरीज अपने नाम कर ली।

Happy Valentine’s Day Rits ❤ @ritssajdeh

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on Feb 13, 2018 at 5:48pm PST

रोहित ने मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर डाली है और उसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी वेलेंटाइंस डे रित्स’। रोहित अपनी अपनी पत्नी को रित्स कहकर बुलाते हैं। रोहित ने इससे पहले पिछले साल अपनी शादी की सालगिरह के दिन ही तीसरा दोहरा शतक बनाया था जिसे उन्होंने अपनी पत्नी को समर्पित किया था। 30 साल के रोहित ने मैच के बाद कहा था, ‘मैं खुश हूं कि आज के इस खास दिन मेरी पत्नी मेरे साथ है। मुझे पता है कि उन्हें मेरा यह उपहार पसंद आएगा। वह मेरी ताकत है।

वह हमेशा मेरे साथ खड़ रहती है। हमारी शादी की यह दूसरी सालगिरह है। लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि हम मैच जीत गए।’ रोहित के इस पोस्ट के बाद उनकी पत्नी रितिका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक अच्छी सी तस्वीर डाली और उसमें उन्होंने वेलेंटाइंस डे पर अपने प्यार को जाहिर किया है। रितिका ने तस्वीर के साथ रोहित को टैग करते हुए दिल का सिंबल भी बनाया है। रितिका के पोस्ट पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।