आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे डिविलियर्स

By Desk Team

Published on:

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से गत मई में संन्यास की अचानक घोषणा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने पुष्टि की है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना जारी रखेंगे। डिविलियर्स ने जब संन्यास लेने का एलान किया था तब उन्होंने विदेशों में खेलने के सवालों को अधर में छोड़ दिया था लेकिन अब उन्होंने पुष्टि की है कि वह आईपीएल में खेलेंगे और साथ ही घरेलू फ्रैंचाइजी टाइटंस के लिए भी खेलने की उम्मीद रखते हैं।

डिविलियर्स ने एक वेबसाइट से कहा, ‘मैं कुछ वर्षों तक आईपीएल खेलना जारी रखूंगा और टाइटंस के लिए खेलूंगा। मैं कुछ युवाओं की भी मदद करना चाहता हूं लेकिन मेरी अभी कोई निर्धारित योजना नहीं है। मेरे पास दुनिया भर से कुछ प्रस्ताव हैं और मुझे देखना है कि मुझे क्या करना है।’ इस दिग्गज बल्लेबाज ने संन्यास के समय कहा था कि उनकी विदेश में खेलने की कोई योजना नहीं है।

Exit mobile version