डिविलियर्स ने मैन ऑफ द मैच लेते समय भारत के लिए कह दी कुछ ऐसी बात,फिर जो हुआ……

By Desk Team

Published on:

आईपीएल का 45 वां मैच शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली डेयर डेविल्स ने पहले बल्बेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। 

वहीं पृथ्वी शॉ एक बार फिर लेग स्पिनर की बातों में उलझ गए और अपनी विकेट गंवा बैठे। वहीं जेसन रॉय की बात करे तो यह भी लेग स्पिनर की फिरकी नहीं समझ पाए और जल्दी ही पैवेलियन लौट गए थे। इसके बाद।

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया और रन बटौरना शुरू कर दिया। लेकिन ऋषभ पंत अपने अर्धशतक को शतक में तबदील नहीं कर सके क्योंकि एबी डीवीलीयर्र्सने काफी शानदार स्लाइड मारकर इनका कैच को लपक लिया। बता दें कि ऋषभ पंत ने 34 गेंद खेलकर 61 रन बनाए।

लेकिन अंत मे 17वर्षीय युवा अभिषेक शर्मा ने शानदार आक्रामक पारी खेली।अभिषेक शर्मा ने अनुभवी गेंदबाजो को बहुत छक्के मारे ।अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदो पर 46 रन की तूफानी पारी खेली।इनकी इस पारी मे 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे।अभिषेक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते दिल्ली डेयरडेविल्स ने निर्धारित 20 ओवर मे 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए है।

आरसीबी की शुरूआत पहले खराब हुई क्योंकि दोनों ही सलामी बल्लेबाज जल्दी पैवेलियन चले गए। लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली और जीनीयस एबी डीवीलीयर्स का बल्ला सिर चढ़कर बोला। इन दोनों बल्लेबाजो ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई।

कोहली ने तूफानी पारी खेलते हुए 40 गेंदो पर 70 रन जड़े। तो वहीं एबी डीवीलीयर्स अंत तक नाबाद रहे और 37 गेंदो पर 72 रन बनाए। इनकी इस शानदार पारी में 4 चौके और 6 छक्के शमिल थे। आरसीबी ने यह मैच 19 वे ओवर में 5 विकेट से जीत लिया था।

 एबी डीविलियर्स की शानदार पारी के लिए इन्हे मैंन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया ।मैंन ऑफ द मैच का खिताब लेते हुए एबी डीविलियर्स ने कहा

कि आज मुझे बड़ा अजीब लग रहा था लेकिन मिश्रा की गेंद पर मिली बाउन्ड्री से खाता खोलने केबाद मुझे मदद मिली। मैंने शुरूआत बहुत धीमी की। और भाग्य से विराट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। तो इससे भी मुझेमदद मिली। 10 15 गेंद के बाद बहुत अच्छा महसूस हो रहा था।

लमिछाने केवल 17 साल के हैं जो सराहनीय है। ये आश्चर्य है कि किस तरह से ये युवा काम कर रहे हैं।भारतीय क्रिकेट केलिए अच्छा है विश्व क्रिकेट के लिए अच्छा है। दिन के अंत में टीम ही मुझे प्रेरित करती है। फ्रेंचाइजी का प्यार बहुत शानदारहै। लड़को को टीम को बेहतर ले जाने से बेहतर कुछ नहीं है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ