इंडिया के इंट्रा-स्क्वाड मैच का दूसरा दिन: सरफराज खान की धमाकेदार सेंचुरी, बुमराह-अर्शदीप रहे बेअसर

इंडिया के मैच में सरफराज का तूफान, बुमराह-अर्शदीप को कोई सफलता नहीं
सरफराज खान, रवीन्द्र जड़ेजा
सरफराज खान, रवीन्द्र जड़ेजाImage Source: Social Media
Published on

दक्षिण अफ्रीका द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद अब फोकस इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर है। पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के बेकनहैम में एक इंट्रा-स्क्वाड (आपस में ही) मुकाबला खेल रही है। इस मैच के दूसरे दिन का पूरा ध्यान खींचा सरफराज खान ने, जिन्होंने ‘बाज़बॉल’ अंदाज़ में 76 गेंदों में ताबड़तोड़ 101 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के लगाए, फिर खुद ही रिटायर आउट हो गए।

दूसरी तरफ टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह कोई विकेट नहीं ले सके। इंडिया ए ने दिन का खेल खत्म होने तक 51 ओवर में 6 विकेट पर 299 रन बना लिए थे। ईशान किशन 45 रन बनाकर नाबाद रहे और उनके साथ शार्दूल ठाकुर 10 गेंदों में 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

गायकवाड़ जल्दी लौटे, ईश्वरन-सुधर्शन ने संभाला मोर्चा

पारी की शुरुआत में रुतुराज गायकवाड़ जल्दी आउट हो गए। वो मोहम्मद सिराज की गेंद पर सिर्फ 2 गेंदों में विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। इसके बाद अभिमन्यु ईश्वरन (39 रन) और साई सुधर्शन (38 रन) ने पारी को थोड़ा स्थिर किया। ईश्वरन को नितीश रेड्डी ने LBW आउट किया, वहीं सुधर्शन को प्रसिद्ध कृष्णा ने पंत के हाथों कैच आउट करवाया।

सरफराज खान, रवीन्द्र जड़ेजा
WTC Final: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर रचा इतिहास, पहली बार बना टेस्ट चैंपियन
आकाश दीप
आकाश दीपImage Source: Social Media

वॉशिंगटन का दोहरा मौका, सरफराज का तूफान

वॉशिंगटन सुंदर पहली बार गोल्डन डक (0 रन) पर आउट हुए लेकिन बाद में दोबारा बल्लेबाज़ी का मौका मिला। इस बार उन्होंने 35 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। मगर असली चमक सरफराज खान थे, जिन्होंने शानदार शतक लगाया और दिखाया कि वो क्यों लगातार चयन की चर्चा में रहते हैं।

गेंदबाज़ी में सिराज-प्रसिद्ध को विकेट, बुमराह-अर्शदीप रहे खाली

तेज़ गेंदबाज़ी में सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए। सिराज ने 12 ओवर में 86 रन दिए और कृष्णा ने 9 ओवर में 68 रन लुटाए। बुमराह ने 7 ओवर में 36 रन दिए जबकि अर्शदीप ने 12 ओवर में 52 रन दिए, लेकिन दोनों कोई विकेट नहीं निकाल पाए।

तीसरे दिन से पहले इंडिया ए अब भी 160 रन पीछे है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com