स्लेजिंग से नाराज होकर David Warner बीच में बल्लेबाजी छोड़ पवेलियन लौटे

By Desk Team

Published on:

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में इस साल मार्च में टेस्ट सीरीज हुई थी। उस टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टैम्परिंग में दोषी पाए गए David Warner अब एक नए और विवाद में फंस गए हैं।

सिडनी ग्रेड क्रिकेट में शनिवार को स्लेजिंग से परेशान होकर वॉर्नर ने बीच इनिंग्स में बल्लेबाजी छोड़ दी और मैदान से बाहर चले गए।

बॉल टैम्परिंग में फंसने के बाद वॉर्नर पर 12 महीने का प्रतिबंध लग गया था। डेविड वॉर्नर इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं।

फिलिप ह्यूज के भाई जेसन ह्यूज ने कर दी स्लेजिंग

ऑस्ट्रेलिया की एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार, वेस्टर्न सर्बस के खिलाफ रैंडविक पीटरसैम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। रैंडविक पीटरसैम की तरफ से David Warner ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे।

डेविड वॉर्नर स्लेजिंग की वजह से बाहर आने से पहले वह 30 रन बना चुके थे। यह महज संयोग ही था कि वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने आए दिवंगगत फिलिप ह्यूज के भाई जेसन ह्यूज ने स्लेजिंग की दी। उसके बाद वॉर्नर तुरंत अंपायर के पास गए और क्रीज छोडऩे की बात कह दी।

यहां देखें वीडियो

शतक लगा दिया दोबारा बल्लेबाजी करते हुए

उसके बाद जब David Warner को साथी खिलाडिय़ों ने समझाया तो उन्होंने बल्लेबाजी की और 259 गेंदों पर 157 रन बना दिए। वहीं वॉर्नर के साथी सौमिल छिब्बर ने 108 रनों की पारी खेली।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक रैंडविक पीटरसैम ने 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए थे। वॉर्नर ने सितंबर में ही क्लब क्रिकेट में वापसी की है।