David Warner ने किया संन्यास का ऐलान

By Ravi Kumar

Published on:

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ David Warner ने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था। David Warner इस समय पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज में व्यस्त हैं, 3 जनवरी से सिडनी में होने वाला ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच उनका आखिरी टेस्ट भी होने वाला है, जिसका एलान वह पहले ही कर चुके थे।

HIGHLIGHTS 

  • डेविड वार्नर ने किया वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान 
  • टी20 वर्ल्ड कप होगा इंटरनेशनल क्रिकेट का आखिरी टूर्नामेंट  
  • पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट

फॉक्स क्रिकेट के मुताबिक, David Warner ने घोषणा की वह पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट से पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। David Warner ने कहा कि मेरा संन्यास लेने का फैसला काफी बड़ा है। टेस्ट से रिटायर हो रहे बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज़ ने यह भी कहा कि वह वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया को 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग बल्लेबाज़ की ज़रुरत पड़ेगी तो वह यह भूमिका दोबारा से निभाने के लिए तैयार हैं।
David Warner ने कहा कि वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने से उन्हें विदेशों में फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलने का ज्यादा मौके मिलेंगे, इसके अलावा वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाला टी20 वर्ल्ड उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

David Warner का क्रिकेट करियर

फॉर्मेट मैच पारी रन शतक अर्धशतक सर्वाधिक औसत स्ट्राइक-रेट      
टेस्ट 111 203 8695 26 36 335 44.58 70.26
वनडे 161 159 6932 22 33 179 45.30 97.26
टी20 99 99 2894 01 24 100 32.88 141.30
Exit mobile version