बेटियों ने भी दक्षिण अफ्रीका को रौंदा

By Desk Team

Published on:

पोटचेफस्ट्रूम : गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान और सलामी बल्लेबाज मिताली राज के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यहां दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वनडे सीरीज 2-1 से जीतने वाले भारत ने 165 रन के लक्ष्य को मिताली (नाबाद 54) की बदौलत तीन विकेट पर 168 रन बनाकर पाया।

मिताली ने 48 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने स्मृति मंधाना (28) के साथ पहले विकेट के लिए 47 और पदार्पण कर रही जेमिमा रोड्रिगेज (37) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। मिताली ने इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 37) के साथ चौथे विकेट के लिए 5.2 ओवर में 52 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version