
श्रीलंका के पूर्व व्हाइट-बॉल कप्तान दासुन शनाका एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है, क्योंकि उन पर आरोप है कि उन्होंने घरेलू मैच से बचने के लिए ‘कन्कशन’ (सिर में चोट) का बहाना बनाया, ताकि वह ILT20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेल सकें।
कैसे फंसे शनाका विवाद में?
शनाका ने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब (SSC) और मूर्स स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेले गए मेजर लीग टूर्नामेंट के पहले दो दिन हिस्सा लिया। उन्होंने 21 ओवर गेंदबाजी की और 39 रन बनाकर नाबाद रहे। तीसरे दिन, उन्होंने 87 गेंदों पर 123 रनों की जबरदस्त पारी खेली, लेकिन अचानक मैदान से हट गए और मैच के बाकी हिस्से में नहीं खेले।
हालांकि, कुछ ही घंटों बाद शनाका ILT20 में दुबई कैपिटल्स के लिए मैदान पर उतरे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 34 रन बना डाले। उनकी इस पारी को फैंस ने क्रिकेट के प्रति समर्पण बताया, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट प्रशासन को यह संदेहास्पद लगा।
SLC ने उठाया सख्त कदम
शनाका के इस व्यवहार पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सख्त रुख अपनाया है। SLC के सीईओ एशली डी सिल्वा ने ESPNCricinfo को बताया,
“SSC क्लब भी अपनी तरफ से इस मामले की जांच करेगा, क्योंकि यह गंभीर मामला है।”
शनाका उन तीन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्हें SSC ने टीम में वापस बुलाया था ताकि क्लब रेलिगेशन से बच सके। लेकिन उनका अचानक कन्कशन का दावा करना और फिर कुछ घंटों में ही एक अलग मैच खेल लेना, कई सवाल खड़े करता है।
ILT20 में शनाका का प्रदर्शन
ILT20 में खेलने के बाद शनाका ने तीन और मुकाबले खेले। फाइनल मुकाबले में डेजर्ट वाइपर के खिलाफ 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 10 गेंदों में 21 रन बनाए, जिससे उनकी टीम को टूर्नामेंट जीतने में मदद मिली।
अब देखना यह होगा कि SLC की जांच में क्या नतीजा निकलता है और क्या शनाका को कोई सजा मिलती है या नहीं। अगर वह दोषी पाए जाते हैं, तो उनके करियर पर बड़ा असर पड़ सकता है।