इस स्टार Cricketer के लिए आई बुरी खबर, Asia Cup 2018 से हुआ बाहर

By Desk Team

Published on:

एशिया कप 2018 टूर्नामेंट कल से दुबई में शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरूआत में पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में होना है। लेकिन पहले मैच से पहले ही श्रीलंका को एक बड़ा झटका लग गया है।

श्रीलंका का यह स्टार प्लेयर हुआ चोटिल

बता दें कि श्रीलंका टीम के युवा सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनथिलका चोट की वजह से एशिया कप 2018 से बाहर हो गए हैं। दनुष्का गुनथिलका इस समय लोअर बैक में इंजरी से लगातार जूझ रहें हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दनुष्का की जगह पर शेहन जयसूर्या को टीम में शामिल किया है। शेहन जयसूर्या शुक्रवार यानी 14 सितंबर को यूएआई के लिए रवाना होंगे।

साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान इस खिलाड़ी पर लग गया था बैन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान भी अनुशासनहीनता की वजह से उन पर 6 मैचों का बैन लगा दिया गया है। उसके बाद तो वह साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए थे। बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय चोटिल खिलाडिय़ों की समस्या से जूझ रही हैं।

वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज दिनेश चंडीमल भी ऊंगली में चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं। वहीं युवा सनसनी अकीला धनंजय भी अपने पारिवारिक कारणों की वजह से शुरूआती मैचों में टीम के साथ नहीं होंगे।

एशिया कप के लिए श्रीलंका की टीम:

एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, थिसारा परेरा, दसुन शानका, धनंजया डी सिल्वा, अकिला दनंजया, दिलरुवान परेरा, अमिला अपोंसो, कसुन रजिता, सुरंगा लकमल, दुष्मांथा चमेरा और लसिथ मलिंगा, शेहन जयसूर्या