इंग्लैंड के Cricketer के साथ हो गया खतरनाक हादसा, देखें वीडियो

By Desk Team

Published on:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Cricketer जेम्स एंडरसन के साथ कुछ ऐसा हो गया है जिसे सुनकर आप सब हैरान हो जाएंगे। बर्मिंघम में इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया जिसे इंग्लैंड ने 31 रन से जीत लिया है।

भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ आउटिंग करने पहुंचे हैं। खेलते वक्त एंडरसन के साथ हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

 Cricketer जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड आउटिंग करने गए थे

खबरों के अनुसार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Cricketer जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉडं बकिंघमशायर में 27-होल स्टोक पार्क गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेलने गए थे। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एंडरसन हाथ में गोल्फ स्टिक लिए खड़े हैं और बॉल पर निशाना मारते हैं।

सामने उस तरफ बहुत सारे पेड़ हैं। जैसे ही वो बॉल को मारते हैं तो वापस आके बॉल उनके चेहरे पर लग जाती है। शॉट इतना ज्यादा तेज था कि एंडरसन को संभलने का मौका ही नहीं मिल पाया और बॉल सीधा उनके मुंह पर आकर लग गई।

 Cricketer क्रिस ब्रॉड ने किया है यह वीडियो शेयर

बता दें कि Cricketer क्रिस ब्रॉड ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में क्रिस ब्रॉड जोर से हंसते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इंग्लैंड के यह खिलाड़ी भारत को पहले टेस्ट में हराने के बाद मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।

दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे Cricketer बेन स्टोक्स

पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 31 रन से हरा दिया है। जिसमें Cricketer जेम्स एंडरसन ने दो इनिंग्स में 4 विकेट झटके हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 9 अगस्त को खेला जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे क्योंकि उनकी ब्रिसटल में कोर्ट में पेशी है। दूसरे टेस्ट मैच मे उनकी जगह क्रिस वोक्स खेलेंगे।