Jasprit Bumrah के न खेलने पर Dale Sten ने दिया बड़ा बयान, Team India का उड़ाया मज़ाक

बुमराह के न खेलने पर स्टेन का तीखा तंज, टीम इंडिया पर सवाल
Jasprit bumrah
बुमराह के न खेलने पर स्टेन का तीखा तंज, टीम इंडिया पर सवालSource : Social Media
Published on

एजबेस्टन टेस्ट में एक ऐसा फैसला लिया गया जिसने हर क्रिकेट फैन को चौंका दिया, और भड़का भी दिया। जब इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ। तो सबकी निगाहें जसप्रीत बुमराह पर थीं। लेकिन टॉस के वक्त जो सुनने को मिला, उस पर शायद ही किसी ने भरोसा किया हो। कप्तान शुभमन गिल ने कहा “हमने बुमराह को आराम दिया है। क्योंकि हमें लगता है कि वो लॉर्ड्स में ज्यादा प्रभावी रहेंगे। मतलब। जो खिलाड़ी आपके लिए मैच जीतता है। जो दुनिया का बेस्ट तेज़ गेंदबाज़ है। उसे आप आराम दे रहे हो, तब जब सीरीज आपके हाथ से फिसल रही है?

बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया आकाश दीप को। टैलेंटेड हैं, लेकिन क्या ऐसे बड़े मैच में इतना बड़ा रिस्क लेना समझदारी है? शास्त्री से लेकर गावस्कर तक सबने इस बात पर आपत्ति जाहिर की है। वहीं इसके बाद दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज रहे डेल स्टेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रिएक्ट किया. स्टेन ने गंभीर की रणनीति पर सवाल खड़े किये।

स्टेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, तो पुर्तगाल के पास रोनाल्डो के रूप में दुनिया का सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर है और उन्होंने उसे नहीं खेलाने का फैसला किया. यह पागलपन है. यह ऐसा है जैसे भारत के पास बुमराह है और वह उसे नहीं खेलने का फैसला करता है, उम्म, उसे... रुको, ओह, नहीं, क्या बकवास मैं उलझन में हूं."

डेल स्टेन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, फैन्स इसपर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी बुमराह के न खेलने पर कोच गंभीर को फटकार लगाई है. स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, "यह बहुत अहम मैच है। मैच से पहले एक सप्ताह का अवकाश भी था। मुझे आश्चर्य है कि बुमराह इस मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. ऐसे में यह मैच बेहद अहम है और बुमराह को खेलना चाहिए था. लॉर्ड्स बाद में आना है, पहले इस मैच पर टीम मैनेजमेंट को फोकस करना चाहिए."शास्त्री ने कहा कि, अगर जसप्रीत बुमराह को आराम देना था, तो पहले भारतीय टीम को यह मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने के बाद उन्हें आराम देना चाहिए था

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com