CSKvsRCB धोनी की शानदार पारी देख कर ट्विटर पर मचा बवाल

By Desk Team

Published on:

आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कप्तान विराट कोहली महज 18 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद एबी डीवीलीयर्स ने मोर्चा संभाला और लंबे-लंबे हिट मारकर सभी को आतशी पारी दिखाई। बता दें कि डीवीलीयर्स ने 30 गेंदो पर शानदार 68 रन की पारी खेली।

एबी डीवीलीयर्स ने अपनी शानदार पारी में 2 शानदार चौके और 8 हवाई फायर यानि लंबे लंबे छक्के लगाए थे।इनके अलावा क्वींटन डी कॉक ने 37 गेंदो पर 57 रन बनाए थे।पारी के अंत मे मनदीप सिंह ने लगभग 189 की स्ट्राइक रेट से 17 गेंदो पर 32 रन बनाए थे।इस तरह आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए’ थे।

जब चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैदान पर तो उनकी शुरूआत बेहद खराब हुई क्योंकि शेन वॉटसन के रूप में पहली विकेट गिर गई थी।

इनके बाद सुरेश रैना भी जल्दी आउट हो गए थे और फिर जडेजा को प्रोमोट किया गया था। लेकिन यह सबको पीछे छोड़ते हुए पैवेलियन पहुंच गए थे।

हालाँकि अंबाती रायडू ने आज फिर शानदार पारी खेली औअर इस जीत की नींव रखी।अंबाती रायडू ने 53 गेंदो पर 82 रन बनाए।अंबाती रायडू ने इस मैच मे 3 चौके और 8 छक्के लगाए थे।

लेकिन इनके अलावा धोनी ने बेहद जबरदस्त पारी खेली बल्कि मैच को जीता भी दिया। धोनी ने 34 गेंदो पर 206 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए। बता दें कि धोनी की इस 70 रन की तूफानी पारी में 7 छक्के शामिल थे।

सबसे बड़ी बात यह कि धोनी ने छक्का मारकर इस मैच को खत्म कर दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान में 207 रन बनाए है। धोनी की इस जबरदस्त पारी के लिए उन्हें मैंन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Exit mobile version