CSK ने किया बड़ा बदलाव धोनी को 7वें क्रम की बजाय इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी

By Desk Team

Published on:

आईपीएल की तैयारियों में जोरों से लगे हुए हैं भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी। आईपीएल के इस सीजन में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी काफी मेहनत कर रहे हैं। अक्सर धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर हर कोई बहस करता हुआ दिखाई देता है।

आईपीएल की शुरूआत में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। आईपीएल शुरू होने से पहले ही महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी की क्रम को लेकर खबरें आ रहीं हैं। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की बल्लेबाजी क्रम को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इसमें साफ-साफ पता चल रहा है कि स्टीफन फ्लेमिंग धोनी के प्रमोशन की बात कर रहे हैं। हम सब जानते है कि लंबे समय से धोनी की बल्लेबाजी क्रम मे हमने कई बदलाव देखे है।

टी-20 मैच में धोनी को हमने छठे और सातवे नंबर पर बल्लेबाजी करता देखा है।दक्षिण अफ्रीका के लंबे दौरे पर भी धोनी को काफी नीचे भेजा गया था।

इसी बात को नजर मे रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग धोनी के बल्लेबाजी क्रम मे प्रमोशन चाहते है।फ्लेमिंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आईपीएल में एमएस धोनी के बल्लेबाजी में प्रमोशन किया गया है और उनको आगे के क्रम में बल्लेबाजी करते देखने को मिलेगा।

भारत की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल का 11वा संस्करण शुरु होने वाला है।आईपीएल का आगाज तीन बार आईपीएल खिताब हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस और दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पर नजर डाले तो बल्लेबाजी में मुरली विजय, फाफ डु प्लेसी, सुरेश रैना, केदार जाधव, एम एस धोनी, सैम बिलिंग्स, अंबति रायडू, जगदीशन नारायण, ध्रुव शौरे, चैतन्य बिश्नोई को खरीदा।

वहीं गेंदबाजी के लिए हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मार्क वुड, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एन्गिडी, कर्ण शर्मा, दीपक चाहड़, आसिफ के एम, मोनू कुमार, कनिष्क सेठ पर दांव लगाया। ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, शेन वॉटसन, मिचेल सैंटनर, क्षितिज शर्मा हैं।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Exit mobile version