क्रिकेटर Sourav Ganguly दुखी हुए पुर्तगाल की हार से, कुछ इस तरह से रोनाल्डो से की शिकायत

By Desk Team

Published on:

30 जून यानी शनिवार को फीफा विश्वकप 2018 में दो दिग्गज टीमों का सफर खत्म हो गया है। इन दोनों फुटबॉल टीमों के दुनिया भर के फैन्स को बहुत ही दुख हुआ है। मेसी की टीम अर्जेंटीना जो फ्रांस से हार गई है। तो वहीं दूसरी तरफ पुर्तगाल टीम भी उरुग्वे के हाथों से हार का सामना करना पड़ा है।

इन दोनों टीमों के फैन्स को बहुत ज्यादा गम है इनके हारने का लेकिन फैन्स को इस बात का भी गम है कि मेसी और रोनाल्डो इस विश्वकप से नदारद नजर आएंगे। इस विश्वकप के टूर्नामेंट में यह दोनों ही खिलाड़ी उस लय में नहीं नजर आए जिसके लिए पूरी दुनिया देखना चाहती थी।

मेसी और रोनाल्डो की टीम को करना पड़ा हार का सामना

बता दें, मेसी के नेतृत्व वाली अर्जेटीना को फ्रांस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जबकि रोनाल्डो के नेतृत्व में खेल रही पुर्तगाल को शनिवार देर रात खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उरुग्वे ने 2-1 से मात दी।

उरुग्वे के लिए स्टार फारवर्ड एडिंसन कवानी ने दो गोल किए जबकि मौजूदा यूरोपीय चैम्पियन पुर्तगाल के लिए एकमात्र गोल पेपे ने किया। फिश्ट स्टेडिम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मजबूत शुरुआती की लेकिन स्टार फारवर्ड कवानी और लुइस सुआरेज की जुगलबंदी के कारण उरुग्वे मैच को पहला गोल करने में कामयाब रहा।

मैच के सातवें मिनट में सुआरेज ने दाईं छोर से बॉक्स में शानदार क्रॉस दिया जिस पर हेडर से गोल दागकर कवानी ने उरुग्वे को 1-0 से आगे कर दिया।

रोनाल्डो की टीम के हार के बाद कुछ इस तरह दुखी हुए Sourav Ganguly

इस मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली भी बेहद निराश हुए। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “इस बार विश्वकप में टीमें गजब का खेल दिखा रही हैं। एक अलग ही दर्जे का टूर्नामेंट अभी तक चल रहा है। कल की रात भी शानदार खेल देखने को मिला…खासकर जब सुआरेज़ ने जो बॉल पास की उसे देख मज़ा आ गया। लेकिन मुझे रोनाल्डो से बहुत उम्मीदें थी।”

Exit mobile version