क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां हुईं गिरफ्तार, ससुराल में जबरन घुसकर किया था हंगमा

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को विश्व कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल गई है लेकिन वह एक बार फिर से अपने निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल मोहम्मद शमी के अमरोहा घर में हंगामा हुआ है जिसके चलते वह चर्चा में आ गए हैं। निजी विवाद के चलते काफी लंबे समय से मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां अलग रह रहे हैं। लेकिन रविवार यानी 28 अप्रैल को हसीन जहां अमरोहा में मोहम्मद शमी के घर पहुंची थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार 29 अप्रैल को हसीन जहां को गिरफ्तार किया गया है। शमी के अमरोहा के सहसपुर अलीनगर स्थित घर पर हसीन जहां अपनी बेटी बेबो और उसकी आया के साथ वहां पर पहुंची थीं। मोहम्मद शमी की मां और भाई के साथ हसीन जहां की झड़प हुई थी उसके बाद वह घर में घुस कर एक कमरे में बैठ गईं।

हसीन जहां का घरवालों ने विरोध किया उसके बाद उन्होंने हसीन जहां को घर से निकाल दिया। उसके बाद इस मामले के बारे में पुलिस को बताया गया फिर पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और यह मामला देर रात तक चला था।

ये बात कही दोनों पक्षों ने

पिछले साल शमी और हसीन की लड़ाई मीडिया तक आ गई थी। इतना ही नहीं इन दोनों की यह लड़ाई कोर्ट तक भी पहुंच गई थी। हसीन के पक्ष में लोगों ने कहा है कि हसीना अपनी मर्जी से ही ससुराल जा सकती है, कोई उन्हें रोक नहीं सकता है।

दूसरी तरफ शमी के घरवालों ने साफ कहा है कि हसीन का उस घर से अब किसी भी तरह का कोई ताल्लुक नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि अब हसीन जहां का घर शमी के नए घर मुरादाबाद में है वह वहीं जाकर रहें।

खबरों की मानें तो मतदान के लिए हसीन जहां अलीनगर आई थी लेकिन तब अपने ससुराल में नहीं गई थीं। इतना ही नहीं दोनों पक्षों ने मारपीट और धक्का-मुक्की के भी आरोप एक दूसरे पर लगाए हैं। वहीं डिडौली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने इस मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।

पिता ने पशुओं का चारा खाकर बेटी के सपने किये साकार, Gomithi ने गोल्ड लेकर रोशन किया पिता का नाम

Exit mobile version