क्रिकेटर Mithali Raj की बायोपिक की सामने आयी डेट, जानें यह फिल्म कब आएगी सिनेमाघरों में

By Desk Team

Published on:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज Mithali Raj की कप्तानी वाली टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2017 में शानदार प्रदर्शन करके भारत के करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया था।

महिला विश्व कप 2017 में भारतीय टीम की कमान मिताली राज के हाथों में दी थी और टीम के साथ-साथ मिताली राज ने भी शानदार प्रदर्शन किया था।

इस साल रिलीज होगी Mithali Raj की आत्मकथा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Mithali Raj को लेकर एक बहुत बड़ी और खास खबर वायरल हो रही है। यह खबर है कि मिताली राज के ऊपर लिखी आत्मकथा इस साल यानी 2018 में रिलीज होगी। बता दें कि मिताली राज की किताब आत्मकथा में उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ के बारे में बताया गया है।

अपनी आत्मकथा को लेकर काफी उत्साहित हैं Mithali Raj

खबरों के अनुसार पंग्विन इंडिया Mithali Raj की इस किताब को पब्लिश करेगी। बता दें कि मिताली राज अपनी आत्मकथा को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसके साथ ही मिताली राज ने इस उत्साह से अपने ट्विटर से इस बात को अपने फैन्स के साथ साझा किया है। मिताली राज ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, “हाँ, यह हो रहा है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं।”

यह कंपनी Mithali Raj की किताब को कर रही है पब्लिश

जो कंपनी Mithali Raj की किताब को पब्लिश करने वाली है उस कंपनी के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा, “यह आत्मकथा हमारे क्रिकेट प्रशंसकों के लिए प्रेणादायक रहेगी। यह एक मनोरंजक कहानी है और यह कहानी प्रेरित करती है, कि कैसे एक साधारण लड़की भारतीय टीम की कप्तान बन गई।”

क्रिकेट कैरियर बहुत ही शानदार रहा है Mithali Raj का

Mithali Raj का अब तक का क्रिकेट कैरियर बहुत ही अच्छा रहा है। मिताली ने अपने क्रिकेट कैरियर में अबतक 10 टेस्ट मैच, 194 वनडे मैच और 76 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं।

मिताली ने 10 टेस्ट मैचों में 51.00 की औसत से 663 रन बनाए हुए हैं। वहीं उन्होंने 50.18 की शानदार औसत से 6373 रन बनाये हुए हैं। वहीं उन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 36.83 की औसत से 2020 रन बनाए हुए हैं।