भारतीय टीम के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ की दीवानी है क्रिकेटर Mithali Raj

By Desk Team

Published on:

आज के दौर में क्रिकेट खेल को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत में खेलों में सबसे ऊपर क्रिकेट को रखा गया है। भारत में क्रिकेट से बहुत लोगों के दिल जुड़े हुए हैं।

क्रिकेट से लगाव होने की पीछे एक यह भी बड़ी वजह है कि भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुए है जिन्होंने ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है। भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता की बात करें तो उसका एक अलग ही स्थान बना हुआ है।

आज हम आपको भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Mithali Raj के बारे में बताने जा रहे हैं। मिताली राज भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के इस धाकड़ खिलाड़ी पर फिदा हैं जिसे पूरी दुनिया प्यार करती है।

Mithali Raj ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

भारत देश में क्रिकेट में सिर्फ पुरुषों ने ही नहीं नाम रोशन किया है बल्कि महिलाओं ने भी क्रिकेट इतिहास में कई कारनामें किए हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी Mithali Raj को तो सब ही जानते हैं। उन्हें किसी परिचय की जरुरत नहीं है।

भारतीय महिला टीम में काफी लंबे समय से मिताली राज खेल रही हैं और वह टीम की कप्तान भी हैं। महिला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का खिताब भी मिताली राज के नाम पर है।

मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला वल्र्ड कप में फाइनल में पहुंची थी मिताली राज ने क्रिकेट दुनिया में कर्ई अवार्ड भी जीते हैं।

इस भारतीय क्रिकेटर की दीवानी हैं Mithali Raj

आपकी जानकारी के लिए बतादें कि Mithali Raj का दिल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पर आ गया है। मिताली राज सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के लिए ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती के कारण भी जानी जाती हैं। मिताली राज की खूबसूरती पर कर्ई लोग उन पर फिदा भी हैं। मिताली राज के भारत में कर्ई फैन्स हैं जो उकने खेल के दीवाने हैं।

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बहुत बड़ी फैन हैं Mithali Raj

Mithali Raj से जब मीडिया में यह सवाल पूछा गया कि उनका पसंदीदा बल्लेबाज कौन है तो उन्होंने काफी ही चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा कि उन्हें विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को पंसद करती हैं।

मिताली राज ने आगे कहा कि मैं सचिन तेंदुलकर की बहुत बड़ी फैन हूं उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में कर्ई सारी सफलताएं पाई हैं।